
अपडेटेड 6 May 2025 at 17:22 IST
संजना गणेशन के बर्थडे पर पति जसप्रीत बुमराह ने यूं लुटाया प्यार, 'यॉर्कर किंग' के अंदाज ने जीता फैंस का दिल- PHOTOS
टीम इंडिया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की शान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन आज यानी 6 मई को अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आज के समय में संजना गणेशन खेल जगत का जाना-माना चेहरा है। वे जसप्रीत बुमराह की वाइफ होने से पहले आईसीसी की प्रेंजेंटर हैं। Image: Instagram

संजना के जन्मदिन के मौके पर उनके हस्बैंड जसप्रीत बुमराह ने उनके लिए एक वीडियो शेयर करते हुए अनोखे अंदाज में अपना प्यार जाहिर किया है। Image: Instagram
Advertisement

बुमराह ने वाइफ संजना का डांस करने वाला वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमेशा के लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां। अंगद और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हैं। हम तुमसे बेहद प्यार करते हैं।"
Image: Instagram
वाइफ संजना गणेशन के जन्मदिन के दिन ही जसप्रीत बुमराह को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है। Image: Instagram
Advertisement

इस मैच में जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के और कदम नजदीक पहुंच जाएगी तो वहीं दूसरी ओर संजना को उनके जन्मदिन का नायाब तोहफा भी मिल जाएगा। Image: Instagram
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 17:22 IST