अपडेटेड 15 May 2025 at 13:49 IST
पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी के साथ खेला! वो पहुंच गए जयपुर, सामान बेंगलुरू में... Indigo Airlines पर हुए आगबबूला
Shashank Singh: पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह के साथ 'इंडिगो एयरलाइंस' ने कांड कर दिया। शशांक तो जयपुर पहुंच गए, लेकिन उनका सामान बेंगलुरू में ही रह गया। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए इंडिगो एयरलाइंस की जमकर क्लास लगाई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Shashank Singh Angry On Indigo Airlines: आईपीएल 2025 के री-स्टार्ट का दुनियाभर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 का रोमांच देखने को मिलेगा। इस बीच पंजाब किंग्स के एक स्टार खिलाड़ी के साथ खेला हो गया।
18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच के लिए PBKS की टीम पिंक सिटी तो पहुंच चुकी है लेकिन स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह के साथ 'इंडिगो एयरलाइंस' ने कांड कर दिया। शशांक तो जयपुर पहुंच गए, लेकिन उनका सामान बेंगलुरू में ही रह गया। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए इंडिगो एयरलाइंस की जमकर क्लास लगाई है।
इंडिगो एयरलाइंस पर भड़के शशांक सिंह
शशांक सिंह ने इंडिगो एयरलाइंस को जमकर लतारा। घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना की आलोचना की और इसे सबसे खराब एयरलाइनों में से एक बताया।
शशांक सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''बहुत बढ़िया @indigo.6e! हमारे देश की सबसे खराब एयरलाइन्स में से एक। मेरा सामान जयपुर पहुंचना था और फिलहाल वह बैंगलोर में है। मुझे नहीं पता कि वे इतनी चालाकी से काम कैसे कर सकते हैं। संचार के मामले में प्रबंधन बिल्कुल खराब है और बेशक अहंकार के मामले में वे अव्वल दर्जे के हैं। साथ ही, जयपुर इंडिगो के कर्मचारी संपर्क से बाहर हो गए हैं। वे न तो मेरी कॉल रिसीव कर रहे हैं और न ही मुझे मेरे सामान की स्थिति के बारे में बता रहे हैं। मुझे हैरानी है कि ऐसी अक्षमता कैसे कायम रहती है।''
Advertisement
दोबारा खेला जाएगा पंजाब बनाम दिल्ली मैच
बता दें कि 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला था। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण मैच को 10 ओवर बाद ही स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि दिल्ली बनाम पंजाब मैच दोबारा खेला जाएगा। ये मैच अब 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: हमें रोका जा रहा वरना... नहीं सुधरेंगे शाहिद अफरीदी, भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद फिर उगला जहर, बवाल तय!
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 13:49 IST