अपडेटेड 15 May 2025 at 11:20 IST
हमें रोका जा रहा वरना... नहीं सुधरेंगे शाहिद अफरीदी, भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद फिर उगला जहर, बवाल तय!
Shahid Afridi: भारत-पाकिस्तान के बीच अब हालात थोड़े सामान्य हो गए हैं, लेकिन लगता है शाहिद अफरीदी को ये शांति रास नहीं आ रही है। पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारत पर फिर बड़ा आरोप लगाया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shahid Afridi: पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ आग उगलने का काम कर रहे हैं। पहले उन्होंने दर्दनाक हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को लेकर भारत से सबूत मांगकर आग में घी डालने का काम किया और भारतीय सेना का मजाक भी उड़ाया। उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया और पाकिस्तान में ऐसी तबाही मचाई जिसे पड़ोसी मुल्क कभी नहीं भूलेगा। लगभग 7 दिन तक दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी रही। हालांकि, अब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है, लेकिन शाहिद अफरीदी अभी भी लोगों को भड़काने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर
भारत-पाकिस्तान के बीच अब हालात थोड़े सामान्य हो गए हैं, लेकिन लगता है शाहिद अफरीदी को ये शांति रास नहीं आ रही है। पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारत पर फिर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा,
इंडिया तरक्की कर रहा है और हम उसकी तरक्की में बहुत खुश रहे हैं। उनकी क्रिकेट आगे बढ़ रही है और ये अच्छी बात है। दिक्कत ये है कि हम आगे बढ़ रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है, वरना हम भी तेजी से तरक्की करते। ये क्या पड़ोसियों के काम हैं।''
Advertisement
पाकिस्तान की फर्जी जीत का जश्न मनाते दिखे अफरीदी
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें शाहिद अफरीदी पाकिस्तान की फर्जी जीत का जश्न मनाते दिखे थे। सड़क पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वो पाकिस्तानी झंडा लिए रैली करते दिखे। ये तो अब जग जाहिर है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान में पैर फैलाए बैठे आतंकियों के 9 ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ तौर से दिखी। पाक ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक करने की कोशिश की, लेकिन इंडियन डिफेंस सिस्टम ने इन कोशिशों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। इसके बाद जब भारतीय सेना ने जवाबी हमला किया तो पाकिस्तान दुनिया के सामने इसे रुकवाने की गुहार लगाते दिखा। आखिरकार भारत-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम कर हालात को ठीक करने पर सहमति जताई, लेकिन पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि आतंकियों के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर आगे भी जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें: मुस्तफिजुर रहमान के IPL खेलने पर बवाल! बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्यों दिया धोखा? सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन!
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 11:20 IST