अपडेटेड 9 April 2025 at 11:48 IST
IPL के नए 'रनबाज' प्रियांश आर्य ने लूट ली महफिल, मैच के बाद मालकिन प्रीति जिंटा ने बुलाया, फिर जो हुआ वो VIRAL है
प्रियांश आर्य... दिल्ली के स्कूल मास्टर के बेटे का नाम याद कर लीजिए, क्योंकि आने वाले समय में ये दुनियाभर के क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Priyansh Arya IPL Century: प्रियांश आर्य... दिल्ली के स्कूल मास्टर के बेटे का नाम याद कर लीजिए, क्योंकि आने वाले समय में ये दुनियाभर के क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में प्रियांश ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से लाखों फैंस का दिल जीत लिया। 24 साल के क्रिकेटर ने महज 39 गेंदों पर शतक ठोककर बता दिया कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं। प्रियांश आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच की पहली ही गेंद पर प्रियांश आर्य ने छक्का ठोककर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। दूसरी तरफ से पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह रही थी। महज 85 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई, लेकिन इससे प्रियांश आर्य को कोई फर्क नहीं पड़ा। वो चौकों-छक्कों की बरसात करते रहे और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की लंका लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मैच के बाद प्रीति जिंटा से मिले प्रियांश आर्य
जब प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों पर शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया तो स्टैंड में बैठीं पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई। लेकिन प्रियांश आर्य ने जो धमाकेदार पारी खेली, उसके लिए बस स्टैंड से ताली बजाना कहां काफी था।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद प्रीति जिंटा ने यूं तो पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी, लेकिन आईपीएल के नए 'रनबाज' प्रियांश आर्य के साथ उनकी मुलाकात खास थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि प्रीति जिंटा मैदान पर युवा प्रियांश से हंसकर बातें कर रही हैं। यहां प्रियांश थोड़े नर्वस लगे, लेकिन जब पंजाब किंग्स की को-ओनर ने उनके कंधे पर हाथ रखकर बधाई दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Advertisement
प्रियांश आर्य ने तोड़ा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
अपने आईपीएल करियर की चौथी पारी में ही प्रियांश आर्य ने IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, प्रियांश अब ओवरों के लिहाज से आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 12.5 ओवर ही हुए थे जब प्रियांश आर्य ने सेंचुरी ठोकी। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2016 में पंजाब किंग्स के के खिलाफ ही शानदार शतक ठोका था और उस वक्त RCB की बैटिंग पारी का 13.3 ओवर हुआ था।
इसे भी पढ़ें: आखिरकार टूटा ऋतुराज गायकवाड़ के सब्र का बांध, इस एक वजह से हार रही CSK, गुस्से से हुए लाल, किसे बताया गुनहगार?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 11:48 IST