अपडेटेड 9 April 2025 at 09:54 IST
आखिरकार टूटा ऋतुराज गायकवाड़ के सब्र का बांध, इस एक वजह से हार रही CSK, गुस्से से हुए लाल, किसे बताया गुनहगार?
Ruturaj Gaikwad: पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई।
- खेल समाचार
- 3 min read

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के 'दुखों का अंत' नहीं हो रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ की टीम लगातार 4 मैच हारने के बाद बैकफुट पर है। मंगलवार को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रन से हरा दिया। मुकाबला खत्म होने के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने आईपीएल 2025 में लगातार हार के पीछे की बड़ी वजह बताई।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की थी। ऐसा लगा कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' एक बार फिर तेज रफ्तार से भागेगी, लेकिन दूसरे मैच में ही उनकी स्पीड पर ब्रेक लग गई। वैसे तो ऋतुराज गायकवाड़ बड़े ठंडे मिजाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद उनके सब्र का बांध टूटा और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई।
टूटा गायकवाड़ के सब्र का बांध
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद टीम की फील्डिंग को लेकर बड़ी बात बोल दी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले चार मैचों में अंतर का एकमात्र बिंदु फील्डिंग रहा है। आज भी हमनें कई कैच छोड़े और जब आप ऐसा करते हैं तो खामियाजा भुगतना पड़ता है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि मैंने मैच से पहले भी खिलाड़ियों से इस बारे में बातचीत की थी। मैंने कहा था कि हमें फील्डिंग का लुत्फ उठाना चाहिए। अगर आप नर्वस हैं, तो आप कैच छोड़ देंगे। अगर आप एक बेहतरीन फील्डर बनना चाहते हैं तो दो रन, 3 रन बचाएं, रन आउट करने की कोशिश करें। इससे टीम को मदद मिलती है।
डेवोन कॉनवे को क्यों किया रिटायर्ड आउट?
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे CSK की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। हालांकि, उन्हें 18वें ओवर में रिटायर्ड आउट किया गया। जिसपर काफी हंगामा मचा है। जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- डेवोन कॉनवे ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंद को टाइमिंग करने में माहिर हैं। वो टॉप ऑर्डर में बहुत उपयोगी है। जडेजा का रोल बिल्कुल अलग है। ड्रेसिंग रूम में ये दिख रहा था कि कॉनवे संघर्ष कर रहे हैं और वो तेजी से रन नहीं बना पा रहे। पहले लगा कि वो अपना लय हासिल कर लेंगे लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो हमनें उन्हें रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया।
Advertisement
डेवोन कॉनवे ने खेली धीमी पारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में CSK 220 रनों का पीछा कर रही थी। इस हालात में कोई बल्लेबाज 50 गेंदों का सामना करने के बाद भी चौका-छक्का नहीं जड़े तो टीम मुसीबत में फंस जाती है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी ऐसा ही हुआ। डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों पर 69 रन तो बनाए, लेकिन वो आवश्यक रन रेट के हिसाब से नहीं खेल रहे थे। उनकी धीमी पारी के कारण अंतिम ओवरों में CSK पर काफी दबाव था। उम्मीद थी कि एमएस धोनी कुछ चमत्कार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पंजाब किंग्स ने ये मुकाबला आसानी से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें: तिलक वर्मा के बाद इस बल्लेबाज की बेइज्जती! जिसने जगाई जीत की उम्मीद, CSK ने उसी को किया रिटायर्ड आउट, मचा बवाल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 09:54 IST