अपडेटेड 8 April 2025 at 23:18 IST
Priyansh Arya: प्रियांश आर्य... ये नाम याद रखना, 39 गेंद पर तूफानी शतक जड़ मचाई सनसनी, प्रीति जिंटा का रिएक्शन VIRAL
पंजाब किंग्स के 24 साल के प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों पर शतक जड़ सभी को खुश कर दिया पर उनके शतक से सबसे ज्यादा खुश पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा दिखीं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Priyansh Arya Century, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले की शुरुआत पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य ने छक्के के साथ की। छोटे से मासूम से दिखने वाले प्रियांश आर्य ने चड़ीगढ़ के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसा तूफान ला खड़ा किया जिसे रोकना उनके लिए लगभग नामुमकिन सा हो गया।
24 साल के प्रियांश आर्य ने चेन्नई के हर गेंदबाज की बलभर कुटाई की। सीएसके के हर गेंदबाज के ओवर में पंजाब के इस युवा खिलाड़ी ने इतने चौके-छक्के जड़े कि वे अब सपने में भी प्रियांश के नाम से डरेंगे। पंजाब किंग्स के इस युवा ओपनर ने महज 39 गेंदों पर अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी जड़ी। उनकी सेंचुरी देख पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा खुशी से फूली नहीं समां रही थीं। प्रियांश की सेंचुरी पर प्रीति जिंटा ने जो रिएक्शन दिया वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रियांश की सेंचुरी पर प्रीति जिंटा का रिएक्शन वायरल
पहले प्रियांश आर्य ने 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उसके बाद बस 39 गेंदों पर उन्होंने 100 का आंकड़ा पार कर लिया। इस दौरान उनकी पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे। प्रियांश की शतकीय पारी देख पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा खुशी से कूद पड़ी। प्रीति जिंटा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रियांश की सेंचुरी पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी काफी खुस नजर आए। वे डगआउट से खड़े होकर पंजाब के इस युवा का उत्साह बढ़ाते दिखे। वे 42 गेंदों पर 103 रन बनाकर आउट हुए।
Advertisement
IPL में दूसरा सबसे तेज शतक प्रियांश आर्य के नाम
प्रियांश आर्य आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। अभी तक आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड युसुफ पठान के नाम है जिन्होंने साल 2010 में 37 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी। अब प्रियांश इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने आज चेन्नई के खिलाफ 39 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 21:10 IST