अपडेटेड 8 April 2025 at 20:00 IST

KKR vs LSG: रिंकू सिंह का तूफान भी नहीं आया काम, आखिरी 2 ओवर में गजब का रोमांच, लखनऊ ने कोलकाता को हराया

IPL 2025, KKR vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया ये रोमांचक मैच 4 रनों से लखनऊ के नाम रहा।

Follow : Google News Icon  
KKR vs LSG Rinku singh can't help kolkata knight riders Lucknow Super Ginats won
KKR vs LSG Rinku singh can't help kolkata knight riders Lucknow Super Ginats won | Image: IPLT20.com/ BCCI

KKR vs LSG: आईपीएल 2025 का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर फिनिशर रिंकू सिंह का तूफान तो देखने को मिला पर उनकी ये पारी भी कोलकाता को जीत नहीं दिला पाई और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से जीत हासिल की। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिचेल मार्श (81) और निकोलस पूरन ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पूरा जोर लगा दिया लेकिन वे फिर भी जीत नहीं हासिल कर पाए। इस जीत के साथ लखनऊ पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर और कोलकाता 6वें स्थान पर आ गया है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस

बात करें मुकाबले की तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने 81 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे तो वहीं दूसरी ओर निकोलस पूरन ने पारी के अंत तक 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। एडन मार्क्ररम 47 रन बनाकर अर्द्धशतक से चूक गए। अब्दुल समद 6 रन बनाकर आउट हुए और डेविड मिलर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा ने दो और आंद्रे रसेल ने 1 विकेट चटकाए। 

कोलकाता की पारी का हाल

239 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहला विकेट 37 रन पर क्विंटन डी कॉक के रूप में गंवाया। सुनील नरेन 30, कप्तान अजिंक्य रहाणे 62, वेंकटेश अय्यर 45, रमनदीप सिंह 1, अंगकृष रघुवंशी 5, आंद्रे रसेल 7 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह ने नाबाद रहते हुए कोलकाता को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की पर वे असफल रहे।

Advertisement
Image

रिंकू का तूफान भी नहीं आया काम

रिंकू ने 15 गेंदों पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। लेकिन कोलकाता की टीम लक्ष्य से महज 4 रन पीछे रह गई और ये मैच ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में रहा। 

ये भी पढ़ें- अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे दिग्वेश राठी, फिर लिया BCCI से पंगा, इस बार KKR स्टार को आउट करने के बाद किया ऐसा...

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 19:45 IST