अपडेटेड 27 May 2025 at 11:37 IST

11 साल बाद आया ये लम्हा तो खुशी से उछल पड़ीं प्रीति जिंटा, पंजाब किंग्स की जीत का ऐसे मनाया जश्न, VIDEO वायरल

11 साल के लंबे इंतजार के बाद जब पंजाब किंग्स ने ग्रुप स्टेज को टॉप-2 में फिनिश किया तो टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही कप्तान श्रेयस अय्यर ने विजयी छक्का लगाया, स्टैंड में बैठीं प्रीति जिंटा खुशी से अपनी सीट से उछल पड़ीं।

Follow : Google News Icon  
Preity Zinta jumped with joy as punjab kings reaches to top 2 after 11 years mi vs pbks match
जीता पंजाब तो खुशी से झूमीं प्रीति जिंटा | Image: X

आईपीएल 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली। 11 साल के लंबे इंतजार के बाद जब पंजाब किंग्स ने ग्रुप स्टेज को टॉप-2 में फिनिश किया तो टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही कप्तान श्रेयस अय्यर ने विजयी छक्का लगाया, स्टैंड में बैठीं प्रीति जिंटा खुशी से अपनी सीट से उछल पड़ीं। उन्होंने आसपास मौजूद सभी लोगों को मुबारकबाद देते हुए गले से लगाया।

प्रीति जिंटा का यूं खुश होना तो लाजमी है। 2014 के बाद ये पहली बार है जब पंजाब किंग्स ने आईपीएल के प्लेऑफ तक का सफर तय किया है और 'सोने पर सुहागा' वाली बात ये है कि उनकी टीम सीधे क्वालीफायर-1 में खेलेगी। यानी एक जीत मिलते ही पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगी।

जीता पंजाब तो खुशी से झूमीं प्रीति जिंटा

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई इंडियंस की ताकतवर बैटिंग क्रम के सामने अर्शदीप सिंह और मार्को जेन्सन ने शानदार बॉलिंग कर मुंबई को 184 रनों पर रोक दिया। इसके बाद प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस ने 109 रनों की अद्भुत पार्टनरशिप कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 16 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस ने ट्रेंट बोल्ट को छक्का मारकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई। इसके बाद कैमरे का फोकस प्रीति जिंटा पर गया जिनकी खुशी देखने लायक थी। वो अपनी सीट से उछल पड़ीं। 11 साल तक निराशा हाथ लगने के बाद आखिरकार ये मौका आया जब उनकी टीम ने टॉप-2 में जगह बनाई है।

क्वालीफायर-1 में किससे भिड़ेगी पंजाब किंग्स?

आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज का आज आखिरी मैच होना है। प्लेऑफ में पंजाब किंग्स के अलावा गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई है। श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल पहले स्थान पर है। अगर आज के मुकाबले में RCB लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने में कामयाब होती है तो दोनों टीमों के अंक (19) बराबर हो जाएंगे। इस स्थिति में जिसका नेट रनरेट बेहतर होगा वो पॉइंट्स टेबल के शिखर पर अपने सफर को खत्म करेगी। अगर RCB आज जीतती है तो टॉप-2 में उनकी जगह कन्फर्म हो जाएगी और क्वालीफायर-1 में उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: RCB हारी तो गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस, किसका होगा फायदा? जानें क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर में कौन किससे भिड़ेगा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 11:12 IST