
अपडेटेड 27 May 2025 at 09:26 IST
RCB हारी तो गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस, किसका होगा फायदा? जानें क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर में कौन किससे भिड़ेगा
IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। सोमवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। सोमवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली।

पंजाब किंग्स की इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश इंग्लिस और प्रियांश आर्य का अहम योगदान रहा। दोनों के बीच 109 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। इंग्लिस ने 73 और प्रियांश ने 62 रन बनाए।
Advertisement

मंगलवार को इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। अगर इस मैच में RCB को जीत मिलती है तो वो टॉप-2 में फिनिश करेगी।

वहीं, अगर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में RCB को हार का सामना करना पड़ता है तो गुजरात टाइटंस को फायदा मिलेगा और शुभमन गिल की टीम टॉप-2 में जगह बना लेगी।
Advertisement

अगर RCB हारती है तो क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। वहीं, एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टक्कर होगी।

अगर LSG के खिलाफ RCB को जीत मिलती है तो क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आमने-सामने होगी। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी।
Image: iplt20.comPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 09:26 IST