अपडेटेड 17 May 2025 at 12:23 IST

EXPLAINER/ RCB, गुजरात-मुंबई से लेकर दिल्ली तक... प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसको चाहिए कितने अंक? समझें पूरा समीकरण

IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 11 में से 8 मुकाबले जीतकर गुजरात टाइटंस शीर्ष पर बनी हुई है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के भी इतने ही अंक हैं। नेट रनरेट के मामले में RCB शुभमन गिल की टीम से पीछे है और इसलिए दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स और चौथे पर मुंबई इंडियंस है।

Follow : Google News Icon  
 Playoffs scenario for rcb Gujarat titans Mumbai Indians Punjab kings and delhi capitals explained
आईपीएल 2025 प्लेऑफ का समीकरण | Image: IPLT20.COM

IPL 2025 Playoffs Scenario: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, 10 दिनों की ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर दस्तक देने को तैयार है। शनिवार (आज) को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। टूर्नामेंट अब जिस स्टेज पर पहुंच चुका है, वहां से हर मैच का नतीजा प्लेऑफ का समीकरण बदल सकता है। दिलचस्प बात ये है कि अभी तक तीन टीमें (CSK,RR और SRH) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन एक भी टीम का प्लेऑफ में टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है।

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 11 में से 8 मुकाबले जीतकर गुजरात टाइटंस शीर्ष पर बनी हुई है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के भी इतने ही अंक हैं। नेट रनरेट के मामले में RCB शुभमन गिल की टीम से पीछे है और इसलिए दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स और चौथे पर मुंबई इंडियंस है।

प्लेऑफ की रेस में कौन आगे?

प्लेऑफ की रेस में फिलहाल ये 4 टीमें फ्रंट रनर हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की सांसें भी चल रही है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स भी किस्मत के भरोसे ही सही, लेकिन प्लेऑफ की रेस में कायम है। तो चलिए आपको बता देते हैं कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किस टीम को कितने और अंक की दरकार है।

RCB-गुजरात को एक जीत की दरकार

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो RCB और गुजरात टाइटंस के अच्छे दिन चल रहे हैं। दोनों टीमें 16 अंकों के साथ टॉप-2 में बनी हुई है। अगर आरसीबी और गुजरात टाइटंस बाकी बचे 3 मैचों में से 1 मुकाबला भी जीत जाती है तो उनका प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म हो जाएगा। हालांकि, दोनों टीमें टॉप-2 में फिनिश करने के फिराक में होगी।

Advertisement

पंजाब और मुंबई को चाहिए 2 जीत

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। 11 मैचों में से 7 मुकाबले जीतकर PBKS पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। फिलहाल उनके 15 अंक हैं। यानी बाकी बचे 3 मैचों में से अगर पंजाब किंग्स 2 मुकाबलों में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी।

IPL 2025 Points Table


मुंबई इंडियंस का समीकरण भी पंजाब किंग्स की तरह ही है। शुरुआती पांच में से चार मुकाबले हारने के बाद हार्दिक पांड्या की टीम बैकफुट पर थी, लेकिन फिर उन्होंने जीत का 'छक्का' लगाया और पॉइंट्स टेबल पर जबरदस्त छलांग लगाई। फिलहाल मुंबई इंडियंस के खाते में 14 अंक हैं और उनके 3 मैच बाकी हैं। अगर MI दो मुकाबले जीतने में कामयाब होती है तो प्लेऑफ में उनका टिकट भी कन्फर्म हो जाएगा।

Advertisement

प्लेऑफ की रेस में पिछड़ी दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2025 में कई दिनों तक जीत के रथ पर सवार रहने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की गाड़ी हार की पटरी पर है। अक्षर पटेल एंड कंपनी के लिए प्लेऑफ का टिकट आसान नहीं है। डीसी ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, 6 में जीत मिली है, 4 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला रद्द हुआ था। 13 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 5वें स्थान पर है। अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर उनका सफर 17 पॉइंट्स पर खत्म होता है तो फिर से दुआ करनी होगी कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में से कोई एक टीम अंकतालिका में उनसे पीछे रहे। 

इसे भी पढ़ें: मैं रहूं या ना रहूं... रोहित शर्मा स्टैंड देख रोने लगे माता-पिता, पत्नी रितिका की आंखें भी नम, इमोशनल VIDEO

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 12:23 IST