अपडेटेड 17 May 2025 at 08:41 IST

मैं रहूं या ना रहूं... रोहित शर्मा स्टैंड देख रोने लगे माता-पिता, पत्नी रितिका की आंखें भी नम, इमोशनल VIDEO

Rohit Sharma Stand: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि ये एक ऐसी चीज है जो हमेशा रहेगी। मैं रहूं या ना रहूं, ये रोहित शर्मा स्टैंड हमेशा रहेगा और इससे स्पेशल फीलिंग कुछ और नहीं हो सकती है।

Follow : Google News Icon  
Rohit sharma stand in mumbai wankhede stadium father mother and wife ritika sajdeh gets emotional video viral
रोहित शर्मा स्टैंड देख रोने लगे माता-पिता, पत्नी रितिका की आंखें भी नम | Image: X

Rohit Sharma Stand in Wankhede: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जिंदगी में वो स्पेशल लम्हा आ ही गया जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में 'रोहित शर्मा स्टैंड' का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर हिटमैन के माता-पिता और उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी मौजूद थीं। रोहित शर्मा ने अपने माता-पिता के हाथों से ये शुभ काम कराया।

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस ऐतिहासिक लम्हे के बारे में खुलकर बातचीत की है। इस दौरान वो थोड़े भावुक भी दिखे। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हिटमैन ने कहा कि ये एक ऐसी चीज है जो हमेशा रहेगी। मैं रहूं या ना रहूं, ये रोहित शर्मा स्टैंड हमेशा रहेगा और इससे स्पेशल फीलिंग कुछ और नहीं हो सकती है।

भावुक हुए रोहित के माता-पिता

किसी भी मां-बाप का सपना होता है कि एक दिन उन्हें लोग उनके बच्चे के नाम से जाने। रोहित शर्मा सिर्फ भारतीय क्रिकेटर नहीं बल्कि ब्रांड बन चुके हैं। भारत को एक टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान के नाम का जब स्टेडियम में स्टैंड दिखा तो माता-पिता का भावुक होना तो लाजमी है। एक समय था जब रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम की एक झलक पाने के लिए भी तरसते थे। अब वहां उनके नाम का स्टैंड देख पिता गुरुनाथ शर्मा और मां पूर्णिमा शर्मा की आंखें नम हो गई। रोहित शर्मा ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें भी पिता अपने आंसू पोंछते दिखाई दे रहे हैं।

Image
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड

 

पत्नी रितिका की आंखें भी नम

कहते हैं हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। जब मैदान पर रोहित शर्मा चौके-छक्के उड़ाते हैं तो स्टेडियम में फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है, लेकिन उन्हीं दर्शकों के बीच बैठीं उनकी पत्नी टेंशन में रहती हैं। हर मैच में वो प्रार्थना करते दिखती हैं। जब तक रोहित खेलते हैं, वो अपनी उंगली क्रॉस कर के बैठतीं हैं। जब शुक्रवार को वानखेड़े में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन हुआ तो उनकी पत्नी भी भावुक हो गईं। उन्होंने अपने इमोशन पर जैसे-तैसे काबू किया।

Advertisement

रोहित शर्मा ने सुनाई संघर्ष की कहानी

रोहित शर्मा ने वीडियो शेयर कर बताया कि जहां उनके नाम का स्टैंड बना है, ठीक उसके पहले एक रेलवे ट्रैक है। हिटमैन ने कहा कि बचपन में वानखेड़े स्टेडियम की एक झलक पाने के लिए वो लंबी दूरी तय करते थे, लेकिन उन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं थी। जब वो 15 साल के थे तब पहली बार वो मुंबई रणजी टीम को प्रैक्टिस करते देखने स्टेडियम आए थे।

इसे भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट कर्नल बनते ही नीरज चोपड़ा ने दिखाया दम, 'मिसाइल' की तरह इतना दूर फेंका भाला, पाकिस्तान में मचा हड़कंप

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 08:41 IST