अपडेटेड 18 May 2025 at 20:08 IST
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 10 रनों से हराया, हरप्रीत बरार बनें प्लेयर ऑफ द मैच
PBKS vs RR: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें श्रेयसर अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 10 रनों से राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

PBKS vs RR: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें श्रेयसर अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 10 रनों से राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। पंजाब किंग्स 17 अंकों और +0.389 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर हैं। इतने ही अंक आरसीबी के भी हैं जो इस व्कत पॉइंट टेबल के टॉप पर हैं पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेट रनरेट पंजाब से बेहतर है।
पंजाब किंग्स की पारी का हाल
बात करें मुकाबले की तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 219 रन बनाए। इस दौरान नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्य 9, प्रभसिमरन सिंह 21, मिशेल ओवेन 0, नेहल वढेरा 70, श्रेयस अय्यर ने 30 रन बनाए। शशांक सिंह और अजमततुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 59 और 21 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बरार ने 3 विकेट चटकाए। मार्को यानसेन और ओमरजई ने 2-2 सफलता प्राप्त की।
राजस्थान की पारी का हाल
220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल 50, वैभव सूर्यवंशी 40, संजू सैमसन 20, रियान पराग 13, ध्रुव जुरेल 53, शिमरोन हेटमायर 11, वानिंदु हसरंगा ने 0 रन बनाए। शुभम दुबे 7 और क्वेना मफाका 8 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए। क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश माधवाल को एक-एक सफलता मिली।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 20:08 IST