अपडेटेड 10 April 2024 at 17:41 IST
युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने वाला ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप खेले तो हैरान मत होना, IPL में मचा रहा गदर
IPL 2024: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा ने पहले तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, अब टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह बनाने को हैं बेकरार।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024: आईपीएल 2024 का धमाकेदार सीजन जारी है। और इस धमाकेदार सीजन में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। 09 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया ये मुकाबला उन रोमांचक मुकाबलों में से एक है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अंतिम ओवर में 29 रनों की जरूरत थी लेकिन पंजाब किंग्स सिर्फ 27 रन ही बना पाी जिसके चलते टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब किंग्स की टीम भले मैच हार गई लेकिन पंजाब के दो मुंडों ने सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया और ये दोनों और कोई नही बल्कि आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) और शशांक शर्मा ही हैं। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली थी। आशुतोष शर्मा की शानदार पारी को देखकर उनकी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2024) में खेलने की संभावना और बढ़ गई है।
कौन है पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा ने 15 सितंबर 1998 को मध्य प्रदेश के रतलाम में जन्म लिया। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। आशुतोष शर्मा नमन ओझा के काफी बड़े फैन रहे हैं। नमन ओझा भी मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। आशुतोष शर्मा ने अपनी पढ़ाई लिखाई इंदौर में पूरी की है।
तोड़ चुके हैं युवराज सिंह का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के आशुतोष ने इससे पहले तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने टी20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था। आशुतोष ने अक्टूबर 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक बनाया। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने के युवराज के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। युवी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
Advertisement
जून में खेला जाना है टी20 वर्ल्ड कप
1 जून से 20 टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के पास आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का सुनहरा मौका है। ऐसे में हर टीम के युवा खिलाड़ी आईपीएल में अपनी पूरी जान झोंक रहे हैं ताकि उनका सिलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हो जाए।
यह भी पढ़ें- शशांक सिंह के रनों का पहाड़ बनाने के पीछे क्या है राज? जवाब सुन रोहित शर्मा हो जाएंगे खुश - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 17:33 IST