अपडेटेड 30 March 2025 at 20:51 IST

रॉकेट शुरुआत… उसके बाद फुस्स, दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद क्या बोले सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस?

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 में आक्रामक शुरूआत के बाद लगातार दो हार से विचलित नहीं हैं और उनका कहना है कि अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी।

Follow : Google News Icon  
Pat Cummins greets David Miller
Pat Cummins greets David Miller after Lucknow Super Giants won the match during the IPL cricket match between Sunrisers Hyderabad and Lucknow Super Giants | Image: AP Photo

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 में आक्रामक शुरूआत के बाद लगातार दो हार से विचलित नहीं हैं और उनका कहना है कि अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी ।

सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाये लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स से हार गई । कमिंस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ दो मैच हारने पर चिंता करना अभी जल्दबाजी होगी । उम्मीद है कि हम लय में लौटेंगे । हमें अपने कुछ विकल्पों पर विचार करना होगा । शायद एक दो चीजें अलग तरह से करनी होगी और नतीजे हमारे अनुकूल होंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे क्या कर सकते हैं । बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है ।’’ आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का खराब फॉर्म और बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स उन पर भारी पड़े ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके । कुछ शॉट खराब थे लेकिन इस प्रारूप में ऐसा हो जाता है । पिछले दो मैचों में बहुत कुछ सही किया जा सकता था । हम आत्ममंथन के बाद कुछ और विकल्पों पर विचार करेंगे ।’’

Advertisement

पांच विकेट लेकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ने वाले दिल्ली कैपिटल्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम प्रयास को जीत का श्रेय दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अच्छी गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी की । टीम ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया । आज के दौर में गेंदबाजों में कोई अहंकार नहीं होता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अनुभवी होने के नाते आपको बल्लेबाज को आउट करने के अलग अलग तरीके तलाशने होते हैं । मैने भी वही किया । यह बेहतरीन टीम है और इसके साथ खेलकर मजा आ रहा है ।’’ दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा ,‘‘ आपको हमेशा बेहतर प्रदर्शन करना होता है । किसी भी मैच को हलके में नहीं ले सकते । दस अच्छी टीमें खेल रही हैं और हमें अपनी रणनीति पर फोकस करना है जो हमने आज किया ।’’

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अनिकेत वर्मा? बचपन में सिर से उठा मां का साया, चाचा ने सबकुछ त्याग दिया, रुला देगी 'सिक्सर मशीन' की कहानी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 20:51 IST