Advertisement

अपडेटेड 1 June 2025 at 14:06 IST

IPL 2025 Qualifier-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ने से पहले क्यों टेंशन में होंगे रोहित-हार्दिक? वजह ही कुछ ऐसी है

MI vs PBKS Qualifier-2: जब क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस मैदान पर उतरेगी तो उनका मकसद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास बदलने पर होगा। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भले ही MI ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है, लेकिन अहमदाबाद में पिछले 11 सालों से उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Mumbai Indians record in ahmedabad narendra modi stadium is very poor mi vs pbks head to head record
Mumbai Indians record in ahmedabad narendra modi stadium is very poor mi vs pbks head to head record | Image: IPL/BCCI

MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। RCB के खिलाफ मिली करारी शिकस्त को भूलकर श्रेयस अय्यर की टीम अब क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस से टक्कर लेने को तैयार है। रविवार को अहमदाबाद में होने वाले बड़े मैच से पहले पंजाब किंग्स के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

मुंबई इंडियंस फिलहाल जिस अंदाज में खेल रही है, उसको देखते हुए लगता नहीं कि उन्हें हराना आसान होगा। लेकिन जिस मैदान पर हार्दिक एंड कंपनी उतरने वाली है वहां उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।

अहमदाबाद में 11 साल से नहीं जीती मुंबई इंडियंस

जब क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस मैदान पर उतरेगी तो उनका मकसद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास बदलने पर होगा। आपको ये जानकर  हैरानी होगी कि भले ही MI ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है, लेकिन अहमदाबाद में पिछले 11 सालों से उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इस मैदान के साथ रोहित शर्मा की यादें भी अच्छी नहीं है। इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को हराया था और हिटमैन नम आंखों के साथ ड्रेसिंग रूम गए थे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं और उन्हें एक मैच में जीत मिली है। 2014 में उन्होंने इस मैदान पर आखिरी जीत हासिल की थी। अहमदाबाद में MI लगातार 5 मुकाबले हार चुकी है। इस लिहाज से देखें तो हार्दिक एंड कंपनी पर इस रिकॉर्ड का दबाव होगा और पंजाब किंग्स इसका फायदा उठा सकती है।

MI vs PBKS: कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों का 32 मैचों में आमना-सामना हुआ है। 17 में मुंबई को जीत मिली है, जबकि 15 मुकाबले पंजाब के नाम रहे हैं। आईपीएल 2025 में जब ग्रुप स्टेज में टक्कर हुई थी तब श्रेयस अय्यर की टीम ने बाजी मारी थी।

इसे भी पढ़ें: छोड़ दे यार... रितिका से बात करते-करते रोहित शर्मा की आंखों से छलके आंसू, VIDEO बनाने वाले से जो कहा वो VIRAL है

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 14:06 IST