अपडेटेड 1 June 2025 at 14:06 IST
MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। RCB के खिलाफ मिली करारी शिकस्त को भूलकर श्रेयस अय्यर की टीम अब क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस से टक्कर लेने को तैयार है। रविवार को अहमदाबाद में होने वाले बड़े मैच से पहले पंजाब किंग्स के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
मुंबई इंडियंस फिलहाल जिस अंदाज में खेल रही है, उसको देखते हुए लगता नहीं कि उन्हें हराना आसान होगा। लेकिन जिस मैदान पर हार्दिक एंड कंपनी उतरने वाली है वहां उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।
जब क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस मैदान पर उतरेगी तो उनका मकसद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास बदलने पर होगा। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भले ही MI ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है, लेकिन अहमदाबाद में पिछले 11 सालों से उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इस मैदान के साथ रोहित शर्मा की यादें भी अच्छी नहीं है। इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को हराया था और हिटमैन नम आंखों के साथ ड्रेसिंग रूम गए थे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं और उन्हें एक मैच में जीत मिली है। 2014 में उन्होंने इस मैदान पर आखिरी जीत हासिल की थी। अहमदाबाद में MI लगातार 5 मुकाबले हार चुकी है। इस लिहाज से देखें तो हार्दिक एंड कंपनी पर इस रिकॉर्ड का दबाव होगा और पंजाब किंग्स इसका फायदा उठा सकती है।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों का 32 मैचों में आमना-सामना हुआ है। 17 में मुंबई को जीत मिली है, जबकि 15 मुकाबले पंजाब के नाम रहे हैं। आईपीएल 2025 में जब ग्रुप स्टेज में टक्कर हुई थी तब श्रेयस अय्यर की टीम ने बाजी मारी थी।
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 14:06 IST