अपडेटेड 21 March 2025 at 11:05 IST

IPL 2025 शुरु होने से पहले अचानक जसप्रीत बुमराह पर आया बड़ा अपडेट, खेलेंगे आईपीएल का 18वां सीजन या नहीं?

IPL 2025 शुरु होने से पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हफ्ते में दूसरी बार एनसीए पहुंचे हैं। NCA में बुमराह की फिटनेस पर फैसला होगा।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah | Image: BCCI/ IPL

IPL 2025, Mumbai Indians: आईपीएल के 18वें सीजन को शुरु होने में अब बस 24 घंटे का समय बचा है। इस दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंबाज जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु के एनसीए पहुंच गए हैं। ये हफ्ते में दूसरा मौका है जब बुमराह आईपीएल 2025 से पहले एनसीए में पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया बुमराह गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। बुमराह को पीठ में ऐंठन की शिकायत हो गई थी। जिसके बाद से उन्होंने मैच को बीच में ही छोड़ दिया था और स्कैन्स के लिए चले गए थे। चबुमराह ने उस समय जो मैदान छोड़ा तबसे अब तक वे मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के फैंस इस बात को जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या बुमराह आईपीएल के 18वें सीजन में खेलते नजर आएंगे या नहीं?

NCA पहुंचे जसप्रीत बुमराह  

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह एक हफ्ते में दूसरी बार NCA पहुंचे। पिछली बार जब वो आए थे तो उन्हें गेंदबाजी करते समय थोड़ी परेशानी हुई थी। NCA अधिकारियों ने उन्हें कुछ खास एक्सरसाइज करने की सलाह दी और बाद में वापस आने को कहा। अब जब बुमराह दूसरी बार NCA पहुंचे हैं तो बस यही उम्मीद की जा रही है कि वो पूरी तरह से ठीक हो जाएं।

Image

फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करना चाहेंगे बुमराह

अब एनसीए में बुमराह का फिटनेस टेस्ट होगा जिसमें वो अगर पास हो जाते हैं तो आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेर सकेंगे और अगर फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो मुंबई इंडियंस के फैंस को कुछ और समय इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि अभी बुमराह आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर चल रहे हैं।

Advertisement

आईपीएल के शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे बुमराह

जसप्रीत बुमराह को अगर फिटनेस सर्टिफिकेट मिल भी जाता है तो उन्हें मैच के लिए फिट होने में कम से कम 1 हफ्ता तो लग जाएगा। ऐसे में वो कम से कम 2 से 3 मैचों में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। इससे पहले बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भी फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए NCA गए थे लेकिन तब भी वे फिट नहीं हो पाए थे और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2025: कोलकाता में बारिश बिगाड़ेगी KKR vs RCB मैच का मजा, फैंस को लग सकता है बड़ा झटका!

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 11:05 IST