अपडेटेड 21 March 2025 at 07:01 IST
IPL 2025: कोलकाता में बारिश बिगाड़ेगी KKR vs RCB मैच का मजा, फैंस को लग सकता है बड़ा झटका!
IPL 2025: केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच ओपनिंग मैच में कोलकाता में बारिश की संभावना जताी जा रही है। जिससे फैंस का मजा बिगड़ सकता है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले फैंस को करारा झटका लग सकता है।
आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा। पहला मैच कोलकाता में होगा जिसमें ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है। मैच के साथ-साथ फैंस इस ओपनिंग सेरेमनी के लिए भी काफी उत्साहित हैं लेकिन इन सारी तैयारियों पर पलभर में बारिश का साया पड़ सकता है और फैंस का आईपीएल का मजा किरकिरा हो सकता है।
बारिश बिगाड़ सकती है मैच का मजा
आईपीएल के पहले मैच में बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। 22 मार्च को कोलकाता में भारी बारिश का अंदेशा है।आने वाले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान का दौर रह सकता है और कोलकाता भी इससे अछूता नहीं रहेगा। आईएमडी के अनुसार कई जिलों में -50 किमी प्रति घंटे की तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना है।
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से भिड़ेगी। रहाणे इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था।
Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वॉड:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वॉड:
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, मनोज भंडागे, रसिख डार, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, मोहित राठी, यश दयाल।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 07:01 IST