अपडेटेड 30 May 2025 at 12:34 IST

मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस? बारिश के कारण रद्द हुआ एलिमिनेटर तो किसके साथ क्वालिफायर-2 खेलेगी पंजाब किंग्स

MI vs GT, Eliminator IPL 2025: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। ये मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम ये मैच हारेगी वो बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम रविवार (01 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स से टक्कर लेगी।

Follow : Google News Icon  
 Mumbai Indians or Gujarat Titans Who Will Play Qualifier 2 Against Punjab Kings if Eliminator Is Washed Out
Mumbai Indians or Gujarat Titans Who Will Play Qualifier 2 Against Punjab Kings if Eliminator Is Washed Out | Image: iplt20.com

What Happens If MI vs GT Eliminator Washed Out: लीग स्टेज के बाद अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार (29 मई) को क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। शुक्रवार (आज) को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। ये मैच भी चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

एलिमिनेटर मुकाबले में जो भी टीम हारेगी वो आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम रविवार (01 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स से टक्कर लेगी। एलिमिनेटर मैच से पहले आइए जानते हैं कि चंडीगढ़ में 30 मई को मौसम कैसा रहेगा और अगर बारिश के कारण मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच रद्द होता है तो इसका क्या असर होगा।

रद्द हुआ MI बनाम GT एलिमिनेटर तो क्या होगा?

सबसे पहले तो ये बता दें कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में फाइनल को छोड़कर किसी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इसका मतलब ये है कि अगर मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच बारिश या किसी और वजह से रद्द होता है तो ये दोबारा नहीं खेला जाएगा। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर एलिमिनेटर रद्द होता है तो इससे किसका फायदा और किसका नुकसान होगा?

Image

रद्द हुआ मैच तो बाहर हो जाएगी मुंबई इंडियंस

अगर चंडीगढ़ में बारिश विलेन बनती है तो मुंबई इंडियंस का बड़ा नुकसान हो जाएगा। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस की टीम तीसरे नंबर पर थी और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर। आईपीएल के नियम के अनुसार अगर एलिमिनेटर मुकाबला बारिश या किसी वजह से रद्द होता है तो जो टीम पॉइंट्स टेबल पर ऊपर होगी वो आगे जाएगी और पीछे रहने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। इस स्थिति में अगर MI बनाम GT मैच रद्द होता है तो क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।

Advertisement
Image

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में कैसा रहेगा मौसम?

फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि 30 मई को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर के दौरान चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार बारिश की केवल मामूली संभावना है और इसलिए उम्मीद है कि प्रशंसकों को पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा। रात में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने और 25 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, लेकिन मौसम में कोई खास व्यवधान की उम्मीद नहीं है।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां शुभमन गिल की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने हुई है और 5 मैचों में गुजरात टाइटंस को जीत मिली है, जबकि 2 मुकाबले मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं। इस सीजन हुए दोनों एनकाउंटर में जीटी ने एमआई को हराया था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ये तो पानी पिलाता है... विराट कोहली ने उड़ाया सरफराज के भाई मुशीर खान का मजाक? वायरल VIDEO पर बवाल, जानें सच

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 12:34 IST