Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 11:13 IST

ये तो पानी पिलाता है... विराट कोहली ने उड़ाया सरफराज के भाई मुशीर खान का मजाक? वायरल VIDEO पर बवाल, जानें सच

Virat Kohli-Musheer Khan: मुशीर खान को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली ने सरफराज खान के छोटे भाई का मजाक उड़ाया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
did virat kohli insult sarfaraz brother musheer khan know viral video truth
विराट कोहली ने उड़ाया मुशीर खान का मजाक? | Image: iplt20.com/screengrabs

PBKS vs RCB Qualifier 1: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 से पहले फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन किसे पता था कि ये मैच इतना बोरिंग होगा। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सामने पंजाब किंग्स ने घुटने टेक दिए। अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 101 रनों पर ढेर हो गई।

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए क्वालिफायर-1 में RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली काफी उत्साहित दिखे। उनकी एनर्जी देखकर हिंदी कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने तो मजाक-मजाक में यहां तक कह दिया कि कोहली जितनी ऊर्जा में हैं, 3-4 शहरों में बिजली पैदा कर सकते हैं। हालांकि, इसी आक्रामक रवैये के बीच विराट कोहली का एक रिएक्शन फैंस को पसंद नहीं आया, जिसमें वो पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी मुशीर खान को ट्रोल कर रहे हैं।

खाता भी नहीं खोल सके मुशीर खान

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला। RCB के खिलाफ अहम मैच में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हो गई। 60 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर 20 साल के मुशीर को बैटिंग के लिए भेजा। 14 मैचों तक बेंच पर बैठने के बाद मुशीर को मौका तो मिला, लेकिन वो मैच के दबाव को हैंडल नहीं कर सके और बिना खाता खोले आरसीबी के स्पिनर सुयश शर्मा की गेंद पर आउट हो गए।

कोहली ने उड़ाया मुशीर का मजाक?

जब मुशीर खान बल्लेबाजी करने उतरे तो पंजाब किंग्स काफी संकट में थी। सारे धुरंधर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ऊपर से RCB के खिलाड़ियों ने भी 20 साल के खिलाड़ी पर दबाव डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी मोमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली ने मुशीर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि 'ये तो पानी पिलाता है।'

हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली की आवाज नहीं सुनाई दे रही है, लेकिन वो स्लिप में फील्डिंग के दौरान पानी पिलाने का इशारा जरूर कर रहे हैं। फैंस इसके लिए RCB स्टार को फटकार लगा रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोहली का बचाव भी कर रहे हैं। एक फैन ने इस घटना को समझाते हुए कहा कि लोग इसका गलत अर्थ निकाल रहे हैं। विराट कोहली ये कह रहे हैं कि अरे कुछ देर पहले तो ये पानी पिलाने आया था, अब बैटिंग के लिए आ गया।

9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची RCB

आईपीएल में अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में जुटी RCB की टीम 9 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उन्होंने 2009,2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन खिताब नहीं जीत सके। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार रजत पाटीदार एंड कंपनी 18 साल के सूखे का अंत कर पाती है या नहीं। 4 जून, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा 

इसे भी पढ़ें: Qualifier 1 का सबसे खूबसूरत लम्हा... विराट कोहली ने किया ऐसा इशारा, खुद को रोक नहीं पाईं अनुष्का, फिर जो हुआ VIRAL है

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 11:13 IST