अपडेटेड 7 November 2025 at 20:09 IST
IPL 2026: MS Dhoni खेलेंगे या नहीं? आईपीएल के सबसे बड़े सवाल का चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आ गया जवाब
IPL 2026 MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एमएस धोनी के 2026 के आईपीएल में खेलने को लेकर गहरी उम्मीद जताई है। फ्रैंचाइजी के लिए लंबे समय से आइकन रहे धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2026 MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी (एम एस धोनी) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन में दिग्गज क्रिकेटर MS Dhoni एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अब तक कुल पांच आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम CSK के लिए धोनी का 2026 में भी खेलना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर...
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने क्या कहा?
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एमएस धोनी 2026 में आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों के एक और दौर के लिए वापसी करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "यह सही है।" इससे संकेत मिलता है कि 44 वर्षीय पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अभी फ्रैंचाइज क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है और आगामी सीजन में और अधिक वापसी करेंगे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एमएस धोनी के 2026 के आईपीएल में खेलने को लेकर गहरी उम्मीद जताई है। फ्रैंचाइजी के लिए लंबे समय से आइकन रहे धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। हाल के चुनौतीपूर्ण सीजन के बाद उनकी निरंतर उपस्थिति सीएसके की रणनीतिक दिशा के लिए अहम कदम साबित होने की उम्मीद है।
Advertisement
एक मीडिया के साथ बातचीत में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, "एमएस ने हमें बताया है कि वह अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
2025 में आईपीएल टूर्नामेंट के बीच में CSK के कप्तान बने थे धोनी
धोनी की कप्तानी में CSK ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी टीम के युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ को दे दी थी, लेकिन एक समय ऐसा आया जब एक बार फिर से धोनी को टीम की कमान संभालनी पड़ी।
Advertisement
जी हां, यहां बता दें कि आईपीएल 2025 के सीजन में, एमएस धोनी को आईपीएल टूर्नामेंट के बीच में ही रुतुराज गायकवाड़ की सीजन-एंडिंग चोट के कारण कप्तान बनाया गया था। अपने दृढ़ प्रयासों के बावजूद, धोनी फ्रैंचाइजी को तालिका में सबसे नीचे से ऊपर नहीं उठा सके।
लेकिन एक बार फिर से CSK में धोनी के खेलने की खबर से यह साफ हो गया है कि टीम शानदार कर सकती है। फैंस इस उम्मीद के साथ एक और खिताब को जीतने की बात कह रहे हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 20:09 IST