अपडेटेड 7 November 2025 at 19:07 IST
IND vs AUS: विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सबको पछाड़ Abhishek Sharma बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रनों की जरूरत
IND vs AUS, Abhishek Sharma: मेजबान ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 6 नवंबर को लगातार दूसरी बार हार मिली थी। भारत ने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया था। इससे पहले तीसरे मैच में भी भारत ने कंगारुओं को हराया था। चौथे मैच में इस जीत के साथ भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से बढ़त बना ली।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AUS, Abhishek Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का अब आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला शनिवार 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाना है।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास एक नया कीर्तिमान रचने का शानदार मौका है। वे टी20 मैच में सबसे तेजी के साथ 1000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। इतना ही नहीं गेंदों के हिसाब से सबसे तेजी के साथ 1000 रन पूरा करने के मामले में वे ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के विश्व रिकॉर्ड को भी आसानी से तोड़ सकते हैं और इस मामले में कोहली, सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं...
1000 रन पूरा करने में सिर्फ 11 रन दूर हैं अभिषेक शर्मा
भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे तेजी के साथ कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर अभी विराट कोहली हैं। उन्होंने मात्र 27 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
वहीं, दूसरे भारतीय अभिषेक शर्मा बन सकते हैं। इनके पास 28 पारियों में सबसे तेजी के साथ 1000 रन पूरा करने का शानदार मौका है। वे इस मुकाम को हासिल करने में मात्र 11 रन दूर हैं। अभिषेक ने टी20 मैचों में अपनी अभी तक की 27 पारियों में 989 रन बनाए हैं।
यहां बता दें कि टी20 में तेजी के साथ हजार रन पूरा करने वालों में भारत के केएल राहुल और सुर्यकुमार यादव का भी नाम हैं। केएल ने जहां यह मुकाम 29 पारियों में हासिल की है, वहीं सूर्यकुमार यादव ने इसे 31 पारियों में प्राप्त किया है। हालांकि, इन दोनों को भी अभिषेक अगले मैच में 1000 रन बनाकर पीछे कर सकते हैं।
Advertisement
टिम डेविड का तोड़ सकते हैं विश्व रिकॉर्ड
पारी के लिहाज से बात करें तो पूरे विश्व में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेजी के साथ एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर डेविड मलान हैं। उन्होंने यह कारनामा मात्र 24 पारियों में किया है। लेकिन गेंदों के हिसाब से बात करें तो यह विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के पास है। उन्होंने 569 गेंदों में 1000 रन पूरा किया था। अब अभिषेक शर्मा के पास गेंद के हिसाब से टिम डेविड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है। अभिषेक ने 521 गेंदों में 989 रन बनाए हैं। टिम डेविड को पीछे करने के लिए अभिषेक के पास काफी गेंद बची हैं।
गेंद के हिसाब से 1000 रन पूरा करके टिम डेविड के साथ अभिषेक शर्मा, विराट और कप्तान सूर्यकुमार को भी पीछे छोड़ देंगे।
Advertisement
भारतीय टीम की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से बढ़त
मेजबान ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 6 नवंबर को लगातार दूसरी बार हार मिली थी। भारत ने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया था। इससे पहले तीसरे मैच में भी भारत ने कंगारुओं को हराया था। चौथे मैच में इस जीत के साथ भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से बढ़त बना ली।
यहां बता दें कि पांच मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं, तीसरे और चौथे मुकाबले को भारत ने जीता। अब इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 19:07 IST