अपडेटेड 14 April 2025 at 21:50 IST

DRS मतलब धोनी रिव्यू सिस्टम... निकोलस पूरन से डर रही थी चेन्नई तभी Dhoni ने किया कुछ ऐसा, CSK फैंस का दिल खुशी से झूमा

CSK vs LSG, MS Dhoni: DRS मतलब धोनी रिव्यू सिस्टम। धोनी ने रिव्यू के लिए मांग की है तो अंपायर को भी अपने फैसले पर शक होने लगता है।

Follow : Google News Icon  
MS Dhoni take DRS for Nicolas Pooran umpire have to change his decision in CSK vs LSG Match
MS Dhoni take DRS for Nicolas Pooran umpire have to change his decision in CSK vs LSG Match | Image: X

CSK vs LSG, MS Dhoni: DRS मतलब धोनी रिव्यू सिस्टम। धोनी ने रिव्यू के लिए मांग की है तो अंपायर को भी अपने फैसले पर शक होने लगता है। आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई ने इकाना की पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

मैच के दौरान लखनऊ के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन के आते ही चेन्नई फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई थीं क्योंकि इस सीजन में जिस तरह से पूरन गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं उससे हर कोई वाकिफ है। पर पूरन के लिए धोनी ने शिष्य अंबुज कंपोज ने ऐसी गेंद फेंकी जिसको अंपायर तो नहीं समझ पाए पर धोनी रिव्यू सिस्टम (DRS) पर इसे आउट करार दिया गया। क्या है पूरा माजरा आइए जानते हैं-

निकोलस पूरन पहले थे नॉटआउट

लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना में खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सीएसके के गेंदबाज अंशुल कंबोज ने निकोलस पूरन के पैड पर गेंद डाली। गेंद डालते ही उन्होंने अंपायर से जोरदार अपील कीस लेकिन अंपायर ने उनकी इस अपील को नकार दिया।

DRS ने पलट दी बाजी

इसके बाद अंशुल टीम के कप्तान एमएस धोनी के पास पहुंचे। हालांकि, धोनी भी कंबोज की बात से संतुष्ट नहीं थे लेकिन जब इस खिलाड़ी ने थाला से लगातार जिद्द की तो धोनी को DRS लेना पड़ा। जब धोनी ने डीआरएस लिया तो पूरन स्टंप के आगे पकड़े गए और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। निकोलस पूरन महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। धोनी के रिव्यू लेने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने DRS मतलब धोनी रिव्यू सिस्टम कहना शुरु कर दिया।

Advertisement

पंत ने लगाई आईपीएल 2025 की पहली फिफ्टी

बात करें मुकाबले की तो चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। लखनऊ की ओर से इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने IPL 2025 की पहली फिफ्टी लगाई। 

ये भी पढ़ें- RCB के ड्रेसिंग रूम में चोरी! गायब हुआ विराट कोहली का बैट; गाली देने लगा आरसीबी स्टार, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 21:50 IST