अपडेटेड 23 April 2024 at 16:44 IST
MS Dhoni टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे? IPL 2024 में कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका आउट तो सहवाग ने छेड़ी चर्चा
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी को टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल करने की बात रखी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024: आईपीएल के बाद से जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम सिलेक्टर्स जल्द ही टीम का ऐलान करेंगे। इस बीच आईपीएल के दौरान कई विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच वर्ल्ड कप की रेस चल रही है यानी कौन सा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाएगा।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी को टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल करने की बात रखी है। सहवाग के अनुसार, धोनी आईपीएल के मौजूदा सीजन में बेहतरीन अंदाज में कीपिंग और बल्लेबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कीपर की भूमिका निभाने के लिए धोनी से से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं होगा।
वीरेंद्र सहवाग ने की धोनी की वकालत
पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट बज से बातचीत के दौरान कहा कि उस वक्त धोनी का जिक्र किया जब टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक का टीम में मौका देने का सवाल आया। उन्होंने कहा कि - दिनेश कार्तिक ने तो बयान दिया है वे टी20 विश्व कप के लिए तैयार हैं। लेकिन एक बंदा ऐसा भी है जिसने कोई बयान नहीं दिया है, उसके रिकॉर्ड्स दिखाऊं? इनका 255 का स्ट्राइक रेट है। कोई भी गेंदबाज आईपीएल 2024 में धोनी को आउट नही कर पाया है।
सहवाग ने आगे कहा कि,
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला राउंड आसान रहने वाला है। टीम इंडिया को पहले राउंड में किसी टीम के खिलाफ कुछ खास बैटिंग नही करनी होगी। ऐसे में धोनी जो कि आईपीएल 2024 में सीएसके लिए भी सिर्फ कीपिंग और थोड़ी देर बल्लेबाजी के लिए फील्ड में आते हैं, ये काम वे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए भी कर सकते हैं। पहले राउंड में टीम इंडिया को सिर्फ तीन टीमों के खिलाफ बैटिंग करनी होगी और वो है- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका। पाकिस्तान को मैं विकल्प नही समझता हूं लेकिन अगर फिर भी पाकिस्तान को शामिल कर भी लिया जाए तो भारत को सिर्फ चार टीमों के खिलाफ बल्लेबाजी करनी होगी।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा के साथ रखा गया है। टीम इंडिया 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाला है। एमएस धोनी ने इंटरनेशन क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास ले लिया था। इसके बाद से धोनी सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले इरफान पठान ने हार्दिक की फॉर्म पर साधा निशाना, टीम सिलेक्शन से पहले उठाए सवाल - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 16:44 IST