अपडेटेड 17 April 2025 at 23:11 IST

MI vs SRH: ड्रेसिंग रूम चला गया था बल्लेबाज, अंपायर ने बुलाया, गेंदबाज की पैर वाली No Ball नहीं, ये थी वजह; जानें नियम

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस के रयान रिकल्टन आउट होकर ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके थे लेकिन तभी अंपायर ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उन्हें वापस मैदान पर आना पड़ा।

Follow : Google News Icon  
Mi vs srh ryan rickelton returns from dressing room no ball due to Heinrich klaasen mumbai indians vs sunrisers Hyderabad
Mi vs srh ryan rickelton returns from dressing room no ball due to Heinrich klaasen mumbai indians vs sunrisers Hyderabad | Image: X/ @6Opinions

MI vs SRH: आईपीएल 2025 का 33वां मैच गुरुवार, 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

मुंबई इंडियंस के रयान रिकल्टन आउट होकर ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके थे लेकिन तभी अंपायर ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उन्हें वापस मैदान पर आना पड़ा। रिकल्टन को अंपायर ने खुद मैदान पर बुलाया। क्या है पूरा माजरा आइए समझते हैं-

क्या था पूरा माजरा?

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान 7वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जीशान अंसारी गेंद डालने आए। 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर रयान रिकल्टन ने कट शॉट खेलने की कोशिश की मगर कवर्स की दिशा में खड़े SRH के कप्तान पैट कमिंस ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। जैसे ही कमिंस के हाथों रिकल्टन का कैच हुआ मुंबई इंडियंस के खेमें में निराशा छा गई।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रयान रिकल्टन के विकेट गिरने की खुशी मना रही होती है तभी अंपायर कहते हैं कि ये एक नो बॉल है। अब आप सोच रहे होंगे कि जीशान अंसारी का पैर लाइन के बाहर आ गया होगा जिससे ये नो बॉल हो गई पर ये नो बॉल किसी और वजह से थी। दरअसल, जब रयान रिकल्टन ने ये शॉट मारा तो सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर का गलव्स स्टंप के आगे था। जिसके चलते ये बॉल नो बॉल हो गई। इसमें गेंदबाज की कोई गलती नहीं थी बल्कि विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की वजह से ये गेंद नो बॉल हो गई।

Advertisement

क्या है ये नियम

नो बॉल नियम के अनुसार जब बल्लेबाज शॉट खेलता है तो विकेटकीपर का हाथ स्टंप के आगे नहीं आना चाहिए। वरना वो गेंद अपने आप नो बॉल में तब्दील हो जाती है। ठीक ऐसा ही हुआ रिकल्टन और क्लासेन के बीच।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का हाल

बात करें मुकाबले की तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। सनराइजर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। अभिषेक 40 रन बनाकर आउट हुए। SRH की ओर से अभिषेक शर्मा 40, ट्रेविस हेड 28, ईशान किशन 2, नीतीश रेड्डी 19, हेनरिक क्लासेन 37 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

कप्तान पैट कमिंस 8 रन बानकर नाबाद रहे तो वहीं दूसरी ओर अनिकेत वर्मा ने नाबाद 18 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से विल जैक्स ने दो विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली।  

ये भी पढ़ें- गजब की किस्मत लेकर वानखेड़े में आए ट्रेविस हेड, लगातार 2 गेंदों पर कैच आउट फिर भी नहीं लौटे पवेलियन, पांड्या भी रह गए भौचक्के

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 23:11 IST