अपडेटेड 23 April 2025 at 20:02 IST
MI vs SRH: पहलगाम हमले की गूंज IPL की पिच तक... टॉस के वक्त हार्दिक-कमिंस ने ऐसा क्या किया? जिसकी हो रही चर्चा
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले से पहले दोनों टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और पैट कमिंस मैदान पर आए लेकिन उनके हाथ में काली पट्टी दिखाई दी।
- खेल समाचार
- 2 min read

MI vs SRH, Pahalgam Terror Attack: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले दोनों टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और पैट कमिंस मैदान पर आए लेकिन उनके हाथ में काली पट्टी दिखाई दी।
मुकाबले से एक दिन पहले यानी मंगलवार, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों ने बेहद कायराना हरकत करते हुए निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को गोली से भून दिया। इस आतंकी हमले में चुनकर हिंदुओं को गोली मारी गई। हमले में 28 लोगों की मौत हुई और लगभग 20 लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है।
हार्दिक-कमिंस काली पट्टी पहनकर टॉस के लिए आए
इस आंतकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस टॉस के वक्त काली पट्टी यानी ब्लैक आर्म बैंड पहनकर आए। मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए कुछ देर का मौन भी रखा। मैच शुरु होने से पहले बीसीसीआई की ओर से ये घोषणा कर दी गई थी कि इस मैच में न तो डीजे बजेगा, न चीयरलीडर डांस करेंगी।
मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। अश्विनी कुमार की जगह विग्नेश पुथूर को इस मैच में जगह दी गई है।
Advertisement
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमरा, विग्नेश पुथुर
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 20:02 IST