अपडेटेड 23 April 2025 at 18:29 IST

'अब और नहीं...', पहलगाम आतंकी हमले के बाद कोहली के दोस्त ने पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने वालों की लगाई क्लास,उतारी PAK की इज्जत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद RCB और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से क्रिकेट खत्म करने की मांग कर डाली।

Follow : Google News Icon  
no cricket with pakistan ex RCB player Shreevats Gosawmi demand after Pahalgam Terror Attack
no cricket with pakistan ex RCB player Shreevats Gosawmi demand after Pahalgam Terror Attack | Image: AP and Instagram

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने संवेदना और दुख जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने शहीदों और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर डाली। इसी बीच आरसीबी और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से क्रिकेट खत्म करने की मांग कर डाली है।

सीमा विवाद और आतंकी हमलों के कारण ही भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज यानी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली जाती है। अब पूर्व खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने पहलगाम आतंकी हिंसा के बाद से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने नीच पाकिस्तान को उनकी औकात दिखा डाली।

विराट कोहली के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईपीएल खेल चुके हैं श्रीवत्स गोस्वामी

पहगाम आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। ये हमला द रेजिस्टेंस फ्रंट के सदस्यों ने किया था जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक हिस्सा है। पूर्व भारतीय और आरसीबी खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने बीसीसीआई से बड़ी मांग करते हुए पाकिस्तान के साथ सभी तरीके के क्रिकेट संबंधों को खत्म करने की बात कही है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद फूटा श्रीवत्स गोस्वामी का गुस्सा

विराट कोहली के साथ अंडर-19 विश्व कप खेल चुके और आईपीएल में आरसीबी में साथ खेल चुके श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक पोस्ट शेयर की। गोस्वामी ने इस पोस्ट में लिखा,

Advertisement

‘और यही कारण है कि मैं कहता हूं- आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलें। अभी नहीं। कभी नहीं। जब बीसीसीआई या सरकार ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को भेजने से इनकार कर दिया, तो कुछ लोगों ने यह कहने का दुस्साहस किया- ओह, लेकिन खेल को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। निर्दोष भारतीयों की हत्या करना पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल लगता है। और अगर वे ऐसे ही खेलते हैं तो अब समय आ गया है कि हम भी उन्हें उसी भाषा में जवाब दें जो वे समझते हैं। बल्ले या गेंद से नहीं। बल्कि दृढ़ता से। गरिमा से। शून्य सहिष्णुता के साथ।’

श्रीवत्स गोस्वामी ने आगे लिखा, 'मैं आक्रोशित हूं। मैं व्यथित हूं। कुछ ही महीने पहले ही मैं लीजेंड्स लीग के लिए कश्मीर में था। मैं पहलगाम में घूमा। स्थानीय लोगों से मिला। मुझे उनकी आंखों में उम्मीद लौटते देखा था। मुझे लगा था कि आखिरकार शांति लौट रही हैं। और अब...ये रक्तपात, फिर से। यह आपके अंदर कुछ तोड़ रहा है। यह आपको सवाल पूछने के लिए मजबूर करता है कि अभी और कितनी बार हमें चुप रहना पड़ेगा। हमारे लोग मरते रहेंगे और खेल की दुहाई दी जाएगी। अब और नहीं। इस बार नहीं।'

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गया था भारत

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इसी के साथ इस साल की शुरुआत में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने की भी परमिशन नहीं दी थी। इस बात को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों में काफी आक्रोश देखने को मिला था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले ने तोड़ा 'हिटमैन' का दिल, मैच से पहले रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 18:29 IST