अपडेटेड 15 May 2025 at 19:17 IST

श्रीलंका का खिलाड़ी मारेगा PCB को तमाचा, PSL छोड़ खेलेगा IPL, कौन है ये प्लेयर जिसने पाकिस्तान को दिखाई औकात?

भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के कारण आईपीएल और पीएसएल को एक-एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब 17 मई से दोनों ही देशों की लीग वापस से शुरू होने वाली है पर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए कई खिलाड़ी नहीं मान रहे।

Follow : Google News Icon  
Kusal Mendis will play indian premier league instead of PSL in Replacement of Jos Buttler
Kusal Mendis will play indian premier league instead of PSL in Replacement of Jos Buttler | Image: AP and Instagram

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव को देखते हुए दोनों देशों ने अपने-अपने देखश में खेली जा रही आईपीएल और पीएसएल को एक-एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। अब जब IPL और PSL दोबारा से शुरू होने वाला है तो विदेशी खिलाड़ियों ने भारत आना तो शुरु कर दिया है पर पीएसएल खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों ने PSL की जगह IPL को तरजीह दी है और पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।

17 मई से आईपीएल और पीएसएल दोनों ही दोबारा से शुरू होने वाले हैं। इस बीच श्रीलंका के खिलाड़ी कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ठेंगा दिखाते हुए आईपीएल का रुख कर लिया है। श्रीलंका के कुसल मेंडिस इस सीजन में PSL का हिस्सा थे और क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे थे लेकिन अब वह बाकी के मैचों के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

बटलर नहीं लौटेंगे भारत

कुसल मेंडिस अब आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाले हैं। ऐसे में वे आईपीएल के रिवाइज्ड शेड्यूल में भाग लेने के लिए भारत नहीं लौट पाएंगे क्योंकि उन्हें इंग्लैंड टीम के लिए अपनी नेशनल ड्यूटी निभानी है।

जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस हो सकते हैं गुजरात का हिस्सा

गुजरात टाइटंस बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को टीम में शामिल कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में जीटी ने कोई अधिकाधिक पुष्टि नहीं की है पर इस बारे में गुजरात जल्द ही ऑफिशियल घोषणा कर सकता है।

Advertisement
Image

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हाल

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल के टॉप पर है। गुजरात ने 11 मुकाबलों में से 8 मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल पर पहला स्थान पक्का किया है। टूर्नामेंट में अभी जीटी को लीग स्टेज के 3 मुकाबले खेलने हैं। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025 दोबारा शुरु होने से पहले RCB को मिली गुड न्यूज, वहीं GT को लग सकता है 440 वाट का झटका; स्टार बैटर की वापसी पर सस्पेंस

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 19:17 IST