अपडेटेड 15 May 2025 at 16:14 IST

IPL 2025 दोबारा शुरु होने से पहले RCB को मिली गुड न्यूज, वहीं GT को लग सकता है 440 वाट का झटका; स्टार बैटर की वापसी पर सस्पेंस

IPL 2025 Resumes: आईपीएल 2025 दोबारा से 17 मई से शुरु होने वाला है। सीजन के दोबारा शुरु होने के पहले आरसीबी के लिए गुड न्यूज आई है तो वहीं गुजरात टाइटंस को करारा झटका लग सकता है।

Follow : Google News Icon  
good news for RCB Josh Hazlewood coming to India for IPL 2025 Gujarat titans Jos buttler return is in suspense
good news for RCB Josh Hazlewood coming to India for IPL 2025 Gujarat titans Jos buttler return is in suspense | Image: X/ IPL and Indtagram

IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन यानी आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरु होने वाला है। भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। जो अब फिर से शुरु होने जा रहा है।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए गुड न्यूज आई है जिसे सुनकर आरसीबी फैंस खुशी से झूम उठेंगे। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के फैंस के लिए एक बैड न्यूज भी है जिसे सुनकर गुजरात के फैंस को 440 वाट का झटका लगेगा।

आरसीबी के लिए आई खुशखबरी

आईपीएल 2025 के दोबारा शुरु होने से पहले आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने बेंगलुरु पहुंचना शुरु कर दिया है। ऐसे में आरसीबी फैंस के लिए खुशखबरी आई है जिसके अनुसार, टीम का स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड जल्द ही भारत में आईपीएल खेलने के लिए वापसी कर सकता है।

Uploaded image

जोश हेजलवुड लौटेंगे भारत

RCB इस वक्त प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। हेजलवुड टीम के अहम गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में उनकी वापसी की खबर से न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ेगा बल्कि आरसीबी फैंस के दिल को भी कुछ राहत मिलेगी। हेजलवुड ने अभी ततक इस सीजन के 10 मैचों में 18 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले लीग मुकाबले में वे कंधे की चोट के कराण खेल नहीं पाए थे।

Advertisement

गुजरात की टीम को लग सकता है झटका

वहीं दूसरी ओर बात करें गुजरात टाइटंस की तो टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर दोबारा से गुजरात टाइटंस के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। दरअसल इंग्लैंड की टीम को अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है जिसमें हिस्सा लेने के लिए बटलर को वापस जाना पड़ेगा। वहीं इस स्थिति को देखते हुए गुजरात टाइटंस ने बटलर की जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर कुसल मेंडिस को प्लेऑफ मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।

ये भी पढ़ें- कम नहीं हो रहीं दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें, मुस्तफिजुर रहमान को साइन करने के 3-4 घंटे के अंदर BCB ने BCCI को दिया बड़ा झटका

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 16:14 IST