अपडेटेड 31 May 2025 at 07:39 IST
Mumbai Indians vs Gujarat Titans, Eliminator: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली। न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते 228 रनों का पहाड़ खड़ा किया। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है। हिटमैन ने 50 गेंदों पर 81 रनों की कीमती पारी खेलकर मुंबई को मजबूत टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मैच में गुजरात टाइटंस की फील्डिंग बेहद निराशाजनक रही। कुछ दिनों पहले तक पाकिस्तान में PSL खेल रहे श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस शुभमन गिल के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए। उन्होंने मैच के तीसरे ओवर में रोहित शर्मा का आसान कैच टपका दिया। किसी भी विकेट कीपर के लिए ये लड्डू कैच था, लेकिन मेंडिस ने इस मौके को गंवा दिया और फिर रोहित शर्मा ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए गुजरात टाइटंस की लंका लगा दी।
गुजरात टाइटंस ने इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया। कुछ दिनों पहले तक श्रीलंकाई विकेट कीपर बल्लेबाज पाकिस्तानी टी20 लीग PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे थे। शुक्रवार को उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला और वो प्लेऑफ में पदार्पण करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी बने। हालांकि, कुसल मेंडिस के लिए आईपीएल का आगाज किसी बुरे सपने से कम नहीं था। जब रोहित शर्मा 12 के स्कोर पर खेल रहे थे, तब मेंडिस ने विकेट के पीछे एक आसान कैच टपका दिया। गुजरात टाइटंस को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी क्योंकि हिटमैन ने बल्ले से तबाही मचाते हुए 81 रन बना दिए।
12वें ओवर में कुसल मेंडिस से एक और बड़ी गलती हुई। उन्होंने मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आसान कैच छोड़ दिया। ऐसा लग रहा था जैसे उनपर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने का दबाव है। फील्डिंग में काम खराब करने के बाद मेंडिस के पास बल्लेबाजी में दम दिखाने का मौका था, लेकिन वहां भी उन्होंने गुजरात टाइटंस के फैंस को झटका दिया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए एलिमिनेटर में कुसल मेंडिस अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। GT की बैटिंग पारी के 7वें ओवर में मेंडिस हिट विकेट आउट हो गए। मिचेल सैंटनर की गेंद पर वो पीछे जाकर पुल शॉट खेलना चाहते थे, गेंद और बल्ले का संपर्क भी अच्छे से हुआ लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ी अपने पैर को कंट्रोल नहीं कर सके और स्टंप पर लात मार दी। वो 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 07:39 IST