अपडेटेड 20 April 2025 at 18:13 IST

सिर के बल गिरे लेकिन गेंद नहीं गिरने दिया... क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा IPL 2025 का बेस्ट कैच! श्रेयस अय्यर हो गए सन्न

PBKS vs RCB: क्रुणाल पांड्या ने पहले गेंद से जलवा दिखाया और उसके बाद श्रेयस अय्यर का शानदार कैच लेकर पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी।

Follow : Google News Icon  
Krunal pandya takes stunning catch Shreyas iyer shocking reaction pbks vs rcb
क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा सनसनीखेज कैच | Image: X.IPLT20.COM

Krunal Pandya Catch Of Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में 'रिवेंज वीक' की शुरुआत हो चुकी है। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। जब शुक्रवार, 18 अप्रैल को ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तब श्रेयस अय्यर की टीम ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। अब रजत पाटीदार एंड कंपनी पंजाब से बदला लेने को बेताब होगी।

चंडीगढ़ में चल रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स की शुरुआत दमदार हुई। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने 4 ओवर में 40 रन बनाकर RCB को बैकफुट पर धकेल दिया, लेकिन इसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने पहले गेंद से जलवा दिखाया और उसके बाद शानदार कैच लेकर पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी। उन्होंने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का सनसनीखेज कैच पकड़ा।

क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा सनसनीखेज कैच

4 ओवर में 40 रन बनने के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने गेंद क्रुणाल पांड्या के हाथों में थमाई। उन्होंने दूसरी ही बॉल पर खतरनाक अंदाज में खेल रहे प्रियांश आर्य को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अगले ओवर में क्रुणाल ने प्रभसिमरन सिंह को जाल में फंसाकर पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका दिया, लेकिन क्रुणाल पांड्या का बेस्ट अभी आना बाकी था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मैच में आगे निकलने के लिए श्रेयस अय्यर को आउट करना जरूरी था। 8वीं ओवर में RCB की तरफ से अपना पहला मुकाबला खेल रहे रोमारियो शेफर्ड गेंदबाजी करने आए और उन्होंने चौथी गेंद पर ही पंजाब किंग्स के सबसे अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आउट कर बड़ी सफलता दिलाई, लेकिन इस विकेट में शेफर्ड से ज्यादा योगदान क्रुणाल पांड्या का था। लॉन्ग ऑन की दिशा में फील्डिंग कर रहे क्रुणाल ने कम से कम 20 मीटर की दौड़ लगाई और फिर शानदार कैच लपका। इस कैच की सबसे खास बात ये थी कि जब गेंद उनके हाथ में आई तब उनका संतुलन सही नहीं था। वो सिर के बल जमीन पर गिरे, लेकिन गेंद को हाथ से नहीं छिटकने दिया। ये शानदार एफर्ट देखकर श्रेयस अय्यर भी हैरान दिखे।

Advertisement

RCB के सामने 158 रनों का लक्ष्य

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है। क्रुणाल पांड्या ने गेंद से जलवा दिखाते हुए अपने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 2 अहम विकेट चटकाए। आखिरी 4 ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने अपने अनुभव का कमाल दिखाया और पंजाब किंग्स को 157 रनों पर रोक दिया। 

इसे भी पढ़ें: किसान पिता ने बेटे के लिए बेच दी जमीन, यूं ही नहीं आउट होकर रोने लगे वैभव सूर्यवंशी, रुला देगी संघर्ष की कहानी

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 18:13 IST