अपडेटेड 20 April 2024 at 18:14 IST

झगड़े तो बहुत देखे अब प्यार देखो... RCB vs KKR मैच से पहले कोहली-गंभीर के इस वीडियो ने मचाया धमाल

सोशल मीडिया पर विराट कोहली-गौतम गंभीर का नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों आपसी गिले-शिकवे भूलकर मैदान पर एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करते दिख रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli Gautam Gambhir
Virat Kohli Gautam Gambhir | Image: X/ KKR

Virat Kohli-Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 में 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में 21 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक बार फिर कोहली-गंभीर आमने आसमने होंगे। विराट कोहली जो कि आरसीबी टीम का हिस्सा हैं तो वहीं गौतम गंभीर केकेआर टीम के हेड मेंटॉर हैं।

आईपीएल 2024 में पहले भी विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने-सामने आ चुके हैं। उस मैच में कोहली और गंभीर ने एक-दूसरे को गले लगाया था। अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गौतम गंभीर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों खिलाड़ी आपस के गिले-शिकवे भूलकर मैदान पर एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर गंभीर-कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

केकेआर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

आरसीबी और केकेआर के मुकाबले से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी कोलकाता पहुंच चुके हैं। मुकाबले से पहले केकेआर की ओर से शेयर किए गए वीडियो में गौतम गंभीर-विराट कोहली एक-दूसरे को झप्पी करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “झप्पी लगा लिया, वे चीजें जो हम क्रिकेट के मैदान पर देखना पसंद करते हैं।”

विराट कोहली और गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहते हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें गंभीर ने विराट कोहली का और उनके बेटे अकाय का हालचाल जाना था। IPL के पिछले सीजन में दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी।

Advertisement

पिछले सीजन में भिड़े थे कोहली-गंभीर

पहले विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच कुछ विवाद हुआ था। बाद में LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कहासुनी देखने को मिली थी। इससे पहले भी दोनों के बीच मैदान पर झगड़ा हो चुका है। ऐसे में आईपीएल 2024 में जब विराट कोहली और गौतम गंभीर ने एक-दूसरे को गले लगाया तो उनके फैंस को अपनी आंखों पर विश्वास ही नही हुआ।

आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप होल्डर है विराट कोहली

IPL 2024 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक खेले 7 मुकाबलों में 361 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट की औसत 72.20 की और स्ट्राइक रेट 147.34 की रही है। लीग में विराट ने अब तक 2 फिफ्टी और 1 सेंचुरी लगाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 113 रन है। विराट अभी IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी और गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटॉर हैं। वह पिछले सीजन LSG के मेंटॉर थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें- KL Rahul ने जड़ी फिफ्टी तो खुशी से झूम उठी पत्नी अथिया, तीन शब्दों में जाहिर किया दिल का हाल - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 April 2024 at 18:07 IST