अपडेटेड 22 March 2025 at 14:17 IST
KKR vs RCB: आगे-आगे अजिंक्य रहाणे और पीछे-पीछे गार्ड... मैच से पहले ऐसा क्या हो गया? कैप्टन को लगानी पड़ी दौड़, VIDEO
KKR vs RCB: आज से IPL 2025 शुरू हो रहा है। इससे पहले, एक वीडियो सामने आया है जिसमें KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम बस के पीछे भागते नजर आ रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025, KKR vs RCB: आज से इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हो रहा है। ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Kolkata Knight Riders Vs Royal Challengers Bengaluru) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस कांटे की टक्कर के लिए कमर कस रही हैं। इस बीच, एक वीडियो सामने आया है जिसमें KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी टीम बस के पीछे भागते नजर आ रहे हैं।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अजिंक्य रहाणे को बैट थामे बस की तरफ भागते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही है और उन्होंने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स बनाना शेयर कर दिया है।
कप्तान अजिंक्य रहाणे को छोड़कर चली गई KKR की बस
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस करने के बाद जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी अपने होटल लौटने के लिए बस में बैठकर जाने लगे तो टीम बस अपने कप्तान अंजिक्य रहाणे के बिना ही निकलने लगी। बस फिर क्या था, रहाणे ने अपना सामान उठाया और लगे बस की तरफ भागने। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आगे-आगे KKR के कप्तान दौड़ रहे हैं तो उनके पीछे-पीछे गार्ड भाग रहा। हालांकि, वीडियो कब और कहां का है, इसकी रिपब्लिक भारत पुष्टि नहीं करता है।
अब इस वीडियो पर फैंस फनी रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘रहाणे भाई, मैं तो ना सहता’। तो वहीं दूसरा फैन कमेंट करता है- ‘कप्तान को ही छोड़ दिया’। एक ने लिखा- ‘इस दिन के लिए कप्तान बनाया था रहाणे को’। चौथा यूजर लिखता है- ‘क्या हाल कर दिया हमारे अज्जू भाई का’।
Advertisement
KKR vs RCB का मैच बारिश में धुल गया तो?
कोलकाता का मौसम बिगड़ रहा है। गूगल वेदर के अनुसार, 22 मार्च को कोलकाता में सुबह हल्की बारिश हुई लेकिन बाकी दिन बादल छाए रहेंगे। शाम को लगभग 6 बजे से 10 बजे के बीच जब IPL 2025 का ओपनर खेला जाएगा, तब बारिश होने की 40 प्रतिशत संभावना है। एक्यूवेदर का अनुमान है कि 22 मार्च को कोलकाता में बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है।
ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच धुल गया तो फैंस का दिल टूट जाएगा। बता दें कि IPL के ग्रुप स्टेज के किसी भी मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो KKR और RCB दोनों को एक-एक अंक मिलेंगे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 14:17 IST