अपडेटेड 27 April 2024 at 07:00 IST

बेयरस्टो के शतक से कम नहीं इन दोनों का पचासा, KKR को पीटने में पंजाब के इन 3 खिलाड़ियों का अहम रोल

KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 262 रनों का पीछा कर इतिहास रच दिया। इस जीत में बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह का अहम योगदान रहा।

Follow : Google News Icon  
PUNJAB KINGS HISTORIC RAN CHASE VS KKR
पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज किया | Image: IPL/BCCI

KKR vs PBKS: आईपीएल 2024 के 42वें मैच में इतिहास रचा गया। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर पंजाब किंग्स ने वो कारनामा किया जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 261 रनों का पहाड़ खड़ा किया, लेकिन किसको पता था कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज 18.4 ओवर में ही इस लक्ष्य का पीछा कर लेंगे। जी हां, PBKS ने ना सिर्फ आईपीएल बल्कि T20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर लिया।

पंजाब किंग्स की इस ऐतिहासिक जीत में 3 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। इंग्लैंड के स्टार ओपनर जॉनी बेयरस्टो भले ही अभी तक कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके थे, लेकिन शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने विरोधी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों पर 108 रनों की तूफानी पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोका।

पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के 3 हीरो

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow): आईपीएल  2024 में अभी तक फ्लॉप साबित हो रहे जॉनी बेयरस्टो ने शुक्रवार को ये बता दिया कि क्यों उन्हें टी20 क्रिकेट में इतना खतरनाक माना जाता है। उन्हें पिछले दो मैचों में ड्रॉप किया गया था। बेयरस्टो ने इस बेइज्जती का गुस्सा केकेआर के गेंदबाजों पर निकाला और तूफानी शतक ठोककर ईडन गार्डन मैदान पर बल्ले से आग लगा दी। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने 225 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 48 गेंदों पर 108 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।

शशांक सिंह (Shashank Singh) : आईपीएल 2024 से पहले हुए ऑक्शन में शशांक सिंह के चयन पर खूब बवाल मचा था, लेकिन अब उन्होंने ऐसी पहचान बना ली है जिसे पूरा विश्व याद रखेगा। केकेआर के खिलाफ मैच में भी युवा शशांक सिंह का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने पंजाब किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए शशांक ने 28 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। 242.86 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 2 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के मारे।

Advertisement

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh): 262 रन जैसे माउंट एवरेस्ट को चढ़ने के लिए एक अच्छी बुनियाद की जरूरत तो होती ही है। केकेआर के खिलाफ मैच में भले ही बाद में जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह ने रनों की बारिश की लेकिन इसकी शुरुआत ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने की थी। यूं कहें कि पंजाब किंग्स को ये ऐतिहासिक जीत दिलाने में प्रभसिमरन का सबसे बड़ा योगदान रहा तो गलत नहीं होगा। 

बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने आए युवा भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआत से ही केकेआर के गेंदबाजों को रिमांड में लिया। उन्होंने महज 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। 20 गेंदों पर 54 रनों की अद्भुत पारी खेलने के बाद वो भले ही आउट हो गए लेकिन तब तक पंजाब किंग्स का स्कोर 6 ओवर में 93 रन हो चुका था। इसके बाद सारी जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की जोड़ी ने ली और ईडन गार्डन में वो कारनामा किया जिसने करोड़ों फैंस को स्तब्ध कर दिया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने BCCI को दी सलाह, कहा- IPL में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने का तरीका ढूंढना होगा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 April 2024 at 07:00 IST