अपडेटेड 27 March 2025 at 15:20 IST

क्विंटन डी कॉक के शतक को रोकने के लिए जोफ्रा आर्चर ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की आईपीएल 2025 में जमकर कुटाई हो रही है। कोलकाता के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भी उन्हें खूब मारा।

Follow : Google News Icon  
Jofra Archer
Jofra Archer | Image: AP

KKR vs RR: आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में केकेआर के क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान के गेंदबाजों की ऐसी जमकर कुटाई की जिसे वे हमेशा याद रखेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर खराब गेंदबाजी का नमूना पेश किया खासकर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने। राजस्थान के तेज गेंदबाज आर्चर की आईपीएल 2025 में जमकर कुटाई हो रही है।

कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने ऐसी घटिया हरकत कर दी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर केकेआर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी थू-थू हो रही है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा?

शतक से चूके क्विंटन डी कॉक

KKR की ओर से ओपनिंग करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 97 रन बनाकर नाबाद रहे। वे अपना शतक पूरा करने से मात्र 3 रन दूर थे। डी कॉक अपना शतक पूरा कर भी लेते लेकिन राजस्थान के गेंदबाज आर्चर ने ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी जिसके चलते वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।

जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर फेंकी वाइड?

राजस्थान की तरफ से 18वां ओवर जोफ्रा आर्चर डालने आए। उस वक्त केकेआर को मैच जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे। दूसरी तरफ डी कॉक 81 रन पर थे। इसके बाद डी कॉक ने जोफ्रा की पहली 2 गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। इसके साथ डी कॉक 91 रन पर पहुंच गए थे। अब केकेआर को जीत के लिए 7 रन की जरुरत थी। 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के फैंस डी कॉक के शतक का इंतजार करने लगे, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने अगली दो गेंद वाइड फेंक दी। इसके बाद डी कॉक के लिए शतक जड़ना मुश्किल हो गया। उन्होंने तीसरी गेंद पर फिर छक्का जड़कर मैच खत्म किया, लेकिन सेंचुरी से 3 रन दूर रह गए।

सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि डी कॉक के शतक को रोकने के लिए जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर दो वाइड फेंकी। इस मैच में डी कॉक के सामने आर्चर का प्रदर्शन बेहद खराब भी रहा। वैसे भी इंग्लिश गेंदबाज के आगे डी कॉक का बल्ला खूब बोलता है। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने अब तक टी20 क्रिकेट में आर्चर की 60 गेंदों का सामना किया है और 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 128 रन बनाए हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: देश से बढ़कर कुछ नहीं... CSK की प्रैक्टिस छोड़ धोनी ने जवानों के साथ किया कुछ ऐसा, VIDEO छू लेगा दिल

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 12:32 IST