अपडेटेड 28 April 2025 at 13:17 IST

'मेरा बेटा तुम्हारे एंटरटेनमेंट की चीज नहीं...'; अंगद की ट्रोलिंग पर आगबबूला हुईं बुमराह की पत्नी संजना, किसे लगाई फटकार?

Sanjana Ganesan: बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा। ये गुस्सा उन ट्रोलर्स के लिए है जिन्होंने उनके बेटे अंगद को भी नहीं छोड़ा।

Follow : Google News Icon  
Sanjana Ganesan slams trolls mocking son Angad
Sanjana Ganesan slams trolls mocking son Angad | Image: instagram

Sanjana Ganesan Son: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है। ये गुस्सा उन सभी ट्रोलर्स के लिए है जिन्होंने उनके डेढ़ साल के बेटे अंगद को भी नहीं छोड़ा। अब स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने उन सभी लोगों को एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

बुमराह का बेटा अंगद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। उसकी क्यूटनेस पर लोग मर मिटते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को इस बात से भी दिक्कत है कि जूनियर बुमराह ज्यादा मुस्कुराता क्यों नहीं। इतनी सी बात पर लोगों ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए एक नन्हे से बालक पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए। लोगों ने बेबी अंगद को लेकर तरह-तरह की विवादित बातें लिखीं जिसपर अब उनकी मां आगबबूला हो गई हैं।

बेटे अंगद की ट्रोलिंग पर भड़कीं संजना गणेशन

संजना गणेशन ने अब अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए उन सभी ट्रोल्स को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने साफ सीधे शब्दों में लिखा कि उनका बेटा लोगों के ‘मनोरंजन का विषय नहीं’ है। वो आगे लिखती हैं- “जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने की हर संभव कोशिश करते हैं क्योंकि इंटरनेट एक घृणित, घिनौनी जगह है। मैं जानती हूं कि मैं एक बच्चे को कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में लाई हूं लेकिन प्लीज समझें कि अंगद और मैं केवल जसप्रीत को सपोर्ट करने के लिए वहां गए थे”। 

उन्होंने आगे लिखा- “हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट कंटेंट या नेशनल न्यूज में वायरल हो, जहां फालतू की राय रखने वाले कीबोर्ड वॉरियर 3 सेकंड की फुटेज देखकर ये तय कर रहे हैं कि अंगद कौन है, उसकी दिक्कत क्या है, उसकी पर्सनैलिटी कैसी है”।

Advertisement

'बेबी के लिए ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्द ठीक नहीं'

संजना ने लिखा कि अंगद अभी केवल डेढ़ साल का है और एक बेबी के लिए ‘ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्द यूज करना ये बताते हैं कि एक कम्यूनिटी के रूप में हम क्या बन रहे हैं’। उन्होंने इसे ‘दुखद’ बताया और कहा कि नेटिजंस उनके बेटे और उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं जानते। संजना ने अंत में लिखा कि आप अपनी राय अपने पास रखें। थोड़ी ईमानदारी और दयालुता बहुत आगे तक जाती है। 

आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला खेला गया था जिसे देखने के लिए बुमराह की पत्नी संजना और बेटा अंगद भी पहुंचा। मैच से अंगद का एक वीडियो जमकर वायरल हो गया था जिसमें संजना बेटे को चीयर करने की कोशिश कर रही थीं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः राहुल के पास गए विराट कोहली और फिर... किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा ऐसे लेंगे बदला, VIDEO वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 13:17 IST