TRENDING/ IND vs ENG
Advertisement

अपडेटेड 31 May 2025 at 12:27 IST

LIVE मैच में बाउंड्री लाइन पर हेड कोच से भिड़ गए जसप्रीत बुमराह? फिर सारा गुस्सा इस खिलाड़ी पर निकाला, VIDEO वायरल

MI vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 एलिमिनेटर में जसप्रीत बुमराह ने 'जूतातोड़' यॉर्कर फेंककर खतरनाक अंदाज में खेल रहे वाशिंगटन सुंदर का काम-तमाम कर दिया। लेकिन इस विकेट से पहले एक मजेदार घटना हुई थी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
jasprit bumrah refuses to take mahela jayawardene advice angry reaction after wicket of Washington sundar
बुमराह ने नहीं सुनी जयवर्धने की सलाह? | Image: screengrabs/X

Jasprit Bumrah-Mahela Jayawardene: जब टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था तब वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी का भव्य स्वागत किया गया था। उसी खास समारोह में विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी बात बोली थी। कोहली ने कहा था कि बुमराह इस दुनिया के आठवा अजूबा हैं। स्टार तेज गेंदबाज लगातार अपने आप को बेहतर ही करते जा रहे हैं। आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन कर मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जीतने के एक और कदम पास पहुंचा दिया।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में मुंबई इंडियंस एक समय पर दबाव में थी। फिर क्या था कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को थमाई और फिर वही हुआ जो हमेशा से होते आया है। जस्सी ने एक ओवर में ही मैच का रंग-रूप बदल दिया। उन्होंने 'जूतातोड़' यॉर्कर फेंककर खतरनाक अंदाज में खेल रहे वाशिंगटन सुंदर का काम-तमाम कर दिया। लेकिन इस विकेट से पहले एक मजेदार घटना हुई थी।

बुमराह ने नहीं सुनी जयवर्धने की सलाह?

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां मैच के दौरान खिलाड़ियों से ज्यादा डगआउट में बैठे कोच और मेंटॉर परेशान रहते हैं। कई मौकों पर वो गेंदबाज और कप्तान को सलाह देते भी दिखते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी यही देखने को मिला। मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने बाउंड्री लाइन के करीब आए और जसप्रीत बुमराह से बात करने की कोशिश की, लेकिन स्टार गेंदबाज के रिएक्शन से लगा कि वो कोच की सलाह सुनने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। बुमराह ने इशारा करते हुए कहा भी कि उन्हें कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रिएक्शन में देख सकते हैं कि महेला जयवर्धने इससे थोड़े हैरान भी हुए।

बुमराह ने सुंदर पर निकाला गुस्सा

बाउंड्री लाइन के करीब महेला जयवर्धने को अनसुना करने के बाद जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए और उन्होंने सारा गुस्सा गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर पर निकाल दिया। 14वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने करिश्माई यॉर्कर फेंका। इस गेंद का जवाब सुंदर के पास नहीं था और वो क्लीन बोल्ड हो गए। ये गेंद ऐसी थी कि बल्लेबाज आउट तो हुआ ही, साथ में वो जमीन पर भी गिर गया। जब सुंदर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब बुमराह उन्हें घूरते हुए दिखे। वैसे तो वो बहुत शांत मिजाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस दौरान वो थोड़े गुस्से में दिखे।

क्वालिफायर-2 में मुंबई-पंजाब की टक्कर

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है। 01 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा। श्रेयस अय्यर की टीम को क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 101 रनों पर ढेर कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: पहले छोड़े कई कैच, फिर हिट विकेट... जिसे गुजरात टाइटंस ने पाकिस्तान से बुलाया, वो बना शुभमन का सबसे बड़ा विलेन!

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 12:19 IST