अपडेटेड 30 March 2025 at 20:16 IST

मैदान में उड़ा दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी, अनिकेत वर्मा का पकड़ा सनसनीखेज कैच; VIDEO देख आंखें फटी रह जाएगी

SRH vs DC: जेक फ्रेजर मैकगर्क ने हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी। उन्होंने अनिकेत वर्मा का कैच पकड़ा, जो शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे।

Follow : Google News Icon  
Jake Fraser McGurk catch of Aniket verma stunned everyone as delhi capitals beat sunrisers Hyderabad
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने पकड़ा सनसनीखेज कैच | Image: IPLT20.COM/X

SRH vs DC: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में धमाकेदार शुरुआत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की गाड़ी पटरी से उतर गई है। रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 7 विकेट से रौंदकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। SRH बनाम DC के बीच हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी। उन्होंने सनराइजर्स के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) का कैच पकड़ा, जो शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे।

आईपीएल 2025 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके धुरंधर बल्लेबाजों ने फिर निराश किया। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन सस्ते में पवेलियन लौट गए और सनराइजर्स की टीम मुश्किल में फंस गई।

अनिकेत वर्मा ने खेली शानदार पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर-5 पर अनिकेत वर्मा बैटिंग करने उतरे। इस मुकाबले से पहले इनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ने इस मैच में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसे फैंस हमेशा याद रखेंगे। टीम दबाव में थी, लेकिन अनिकेत वर्मा चौकों और छक्कों में डील कर रहे थे। उन्होंने 34 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। ऐसा लगा कि अनिकेत सनराइजर्स हैदराबाद को 200 रनों के पार पहुंचा देंगे, लेकिन 74 के निजी स्कोर पर उन्हें जेक फ्रेजर मैकगर्क के अद्भुत कैच के कारण पवेलियन लौटना पड़ा।

मैकगर्क ने पकड़ा सनसनीखेज कैच

16वें ओवर की चौथी गेंद पर अनिकेत वर्मा ने कुलदीप यादव की गेंद पर धमाकेदार शॉट खेला। ऐसा लगा कि गेंद आसानी से फील्डर को पार कर छक्के के लिए चली जाएगी, लेकिन फ्रेजर मैकगर्क के इरादे कुछ और थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने पक्षी के अंदाज में जंप लगाकर हैरतअंगेज कैच लिया। इस कैच को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई।

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से जीता मैच

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने 3,4 ओवर के स्पेल में 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ये टी20 क्रिकेट में स्टार्क का बेस्ट प्रदर्शन है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 163 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 16 ओवरों में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अनिकेत वर्मा? बचपन में सिर से उठा मां का साया, चाचा ने सबकुछ त्याग दिया, रुला देगी 'सिक्सर मशीन' की कहानी

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 20:16 IST