अपडेटेड 31 March 2025 at 23:16 IST

बल्लेबाजों की सामूहिक नाकामी रही : रहाणे

मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल के मैच में आठ विकेट से मिली हार का ठीकरा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि वे सामूहिक रूप से नाकाम रहे । केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी ।

Follow : Google News Icon  
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane | Image: AP

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल के मैच में आठ विकेट से मिली हार का ठीकरा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि वे सामूहिक रूप से नाकाम रहे । केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी । मुंबई ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ।

रहाणे ने मैच के बाद कहा,‘‘ सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे । यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था और इस पर 180 . 190 रन बनने चाहिये थे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार जब आप उछाल का सामना कर रहे होते हैं तो उसका उपयोग करना होता है । हमें तेजी से सीखना होगा । गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन हम रन ही नहीं बना सके थे । हमारे विकेट गिरते रहे । पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है ।’’

ये भी पढ़ें- MI vs KKR: रिकल्टन और अश्विनी कुमार के तूफान में उड़ा कोलकाता, मुंबई इंडियंस 8 विकेट से जीता, मिली सीजन की पहली जीत

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 23:16 IST