Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 21:27 IST

IPL Final Prize Money 2025 : फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ और ट्रॉफी, तो रनरअप, क्वालीफायर और एलिमिनेटर को क्या मिलेगा?

IPL 2025 Final : क्रिकेट फैंस को जितना इंतजार IPL की नई चैंपियन टीम का है। उसी तरह सबकी नजरें प्राइज मनी पर टिकी हुई हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
IPL Final Prize Money IPL 2025 winner will get 20 crore rupees and trophy then what will runner up qualifier and eliminator get
IPL Prize Money | Image: X/IPL

RCB vs PBKS : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला न केवल एक खेल है, बल्कि 18 साल के लंबे इंतजार का अंत भी है। चाहे विराट कोहली की RCB हो या श्रेयस अय्यर की PBKS, आज रात अहमदाबाद में IPL का एक नया चैंपियन उभरेगा। दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के लिए बेताब हैं। प्रशंसकों की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं, जो अपने करियर में पहली बार IPL ट्रॉफी उठाने की कोशिश करेंगे।

नए चैंपियन और फाइनल को लेकर प्रशंसकों का उत्साह, स्टेडियम का माहौल और दोनों टीमों का जुनून इस मुकाबले को खास बना रहा है। जो भी विनिंग टीम होगी वो इतिहास तो रचेगी ही, साथ ही उस पर पैसों की बारिश भी होगी और एक चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी। सभी की निगाहें मैच के बाद मिलने वाली प्राइज मनी पर हैं। हर क्रिकेट प्रेमी जानना चाहता है कि इस सीजन चैंपियन टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी? वहीं रनरअप, क्वालीफायर और एलिमिनेटर को कितना पैसा मिलेगा?

IPL 2025 के पुरस्कार

BCCI ने IPL 2025 के लिए पुरस्कार राशि में कोई बदलाव नहीं किया है। विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 13.5 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। इसके अलावा क्वालीफायर को 2.7 करोड़ और एलिमिनेटर को 6.5 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। हालांकि, IPL या BCCI की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबरें हैं कि चैंपियन टीम और रनरअप टीम को 2022 की तरह ही है प्राइज मनी मिलेगी। इसके अलावा-

  • ऑरेंज कैप - 10 लाख रुपये और ट्रॉफी
  • पर्पल कैप - 10 लाख रुपये और ट्रॉफी
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - 20 लाख रुपये
  • पावर प्लेयर ऑफ द सीजन और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन - प्रत्येक को 15 लाख रुपये

ऋषि सुनक भी पहुंचे मैच देखने

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) के साथ IPL Final देखने पहुंचे हैं। उन्होंने अपने ऑफिशल X हैंडल से अपनी पत्नी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम से फोटो शेयर की है। खास बात ये है कि उन्होंने RCB का समर्थन किया है। आपको बता दें, ऋषि सुनक विराट कोहली के फैन हैं।

ये भी पढ़ें: फिलिप सॉल्ट के आउट होते ही खुशी से झूमी प्रीति जिंटा, विराट कोहली के सामने दहाड़े श्रेयस अय्यर, रिएक्शन VIRAL

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 21:27 IST