अपडेटेड 12 May 2025 at 23:01 IST
IPL 2025 इस दिन से होगा दोबारा शुरु, कब-कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला? एक क्लिक में जानें सबकुछ
IPL 2025 दोबारा शुरु होने वाला है। आईपीएल ने अधिकाधिक सूचना जारी करते हुए कहा कि आईपीएल का 18वां सीजन 17 मई से दोबारा शुरु होने वाला है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025 दोबारा शुरु होने वाला है। आईपीएल ने अधिकाधिक सूचना जारी करते हुए कहा कि आईपीएल का 18वां सीजन 17 मई से दोबारा शुरु होने वाला है। इसी के साथ आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के चलते 9 मई को आईपीएल का 18वां सीजन 1 हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था पर अब सीजफायर के कारण आईपीएल 2025 को दोबारा से 17 मई से शुरु किया जा रहा है। जिसकी सूचना बीसीसीआई ने जारी की है।
आईपीएल 2025 का फाइनल कब?
आईपीएल 2025 में कुल 17 मुकाबले और खेले जाने हैं। 17 मई से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट में दो डबल हेडर मुकाबले, 2 क्वालिफायर, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा। 18 और 25 मई को आईपीएल के डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पहला क्वालिफायर 29 मई फिर एलिमिनेटर 30 मई और दूसरा क्वालिफायर 1 जून को होगा। इसी के साथ आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
6 वेन्यू पर खेले जाएंगे बाकी मैच
BCCI ने बाकी बचे हुए मुकाबलों के लिए 6 वेन्यू को फाइनल किया है। बीसीसीआई ने जिन 6 शहरों को चुना है उनमें बेंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद शामिल हैं। हालांकि, दोनों क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच कहां खेला जाएगा इस बात की बीसीसीआई की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा।
Advertisement
आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल
- 17 मई, शनिवार, 7:30 PM: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स- बेंगलुरु
- 18 मई, रविवार, 3:30 PM: राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स- जयपुर
- 18 मई, रविवार, 7:30 PM: दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस- दिल्ली
- 19 मई, सोमवार, 7:30 PM: लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद- लखनऊ
- 20 मई, मंगलवार, 7:30 PM: चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स- दिल्ली
- 21 मई, बुधवार, 7:30 PM: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स- मुंबई
- 22 मई, गुरुवार, 7:30 PM: गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स- अहमदाबाद
- 23 मई, शुक्रवार, 7:30 PM: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स हैदराबाद- बेंगलुरु
- 24 मई, शनिवार, 7:30 PM: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स- जयपुर
- 25 मई, रविवार, 3:30 PM: गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स- अहमदाबाद
- 25 मई, रविवार, 7:30 PM: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स- दिल्ली
- 26 मई, सोमवार, 7:30 PM: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस- जयपुर
- 27 मई, मंगलवार, 7:30 PM: लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- लखनऊ
- 29 मई, गुरुवार, 7:30 PM: क्वालिफायर 1
- 30 मई, शुक्रवार, 7:30 PM: एलिमिनेटर
- 1 जून, रविवार, 7:30 PM: क्वालिफायर 2
- 3 जून, मंगलवार, 7:30 PM: फाइनल
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 22:40 IST