अपडेटेड 12 May 2025 at 20:56 IST
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बदले तेवर... अब भारत लौटकर IPL मैच न खेलने के ढूंढ रहे बहाने, भारत-पाकिस्तान तनाव से लग रहा डर?
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के चलते 9 मई से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था, पर सीजफायर के बाद से अब इस टूर्नामेंट को जल्द ही दोबारा शुरु किया जाना है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अब भारत वापस लौटने को तैयार नहीं है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के चलते 9 मई से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था, पर सीजफायर के बाद से अब इस टूर्नामेंट को जल्द ही दोबारा शुरु किया जाना है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अब भारत वापस लौटने को तैयार नहीं है।
आईपीएल 2025, 9 मई से एक हफ्ते के लिए स्थगित हो गया था पर अब इस टूर्नामेंट को दोबारा से शुरु किया जा रहा है। बीसीसीआई ने सभी विदेशी खिलाड़ियों जो आईपीएल सस्पेंशन के दौरान अपने देश रवाना हो गए थे उन्हें वापस आने को कहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया मीडिया के जरिए ये खबर आ रही है कि कंगारू खिलाड़ी शायद अब दोबारा से भारत न लौंटे। ऐसे में BCCI का अगला कदम क्या होगा?
आईपीएल सस्पेंड होने पर विदेशी खिलाड़ी लौटे अपने देश
जब IPL 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ तो कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश रवाना हो गए उनमें से ज्यादात्तर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के थे। अब जब बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को वापस बुला रही थी तो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के तेवर कुछ बदले से दिख रहे हैं। ईस्पीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी के जोश हेजलवुड कंधे की चोट के कारण अब इस सीजन के आईपीएल में वापसी नहीं कर पाएंगे।
मिचेल स्टार्क का भारत लौटना मुश्किल
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल 9 के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बचे हुए आईपीएल मैचों के लिए भारत आना मुश्किल लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि स्टार्क और उनकी वाइफ एलिस हीली रविवार को सिंगापुर से सिडनी पहुंचे। इस दौरान स्टार्क ने तो मीडिया से बात नहीं की पर उनके मैनेजर ने इस बात के संकेत दिए कि अब ये स्टार गेंदबाज आईपीएल 2025 के लिए फिर से भारत नहीं जा पाएंगे।
Advertisement
बीसीसीआई विदेशी खिलाड़ियों पर कर सकता है कार्रवाई
आईपीएल 2025 से बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के लिए एक नया कानून बनाया है, जो बीच में ही लीग छोड़कर वापस लौट जाया करते थे या किसी बहाने लीग को स्किप किया करते थे। BCCI इस सीजन से ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाली गै। इन विदेशी खिलाड़ियों को BCCI 2 साल के लिए बैन भी कर सकती है। जैसा बोर्ड ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक के साथ किया था।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मनमानी करने पर BCCI ने दी बड़ी सजा, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी 2 साल के लिए बैन, चौंकाने वाली वजह
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया को 11 जून से खेलना है WTC Final
ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में इसलिए भी लौटना नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्हें 11 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी तो खेलना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये नहीं चाहता कि उतने अहम मैच से पहले उसके खिलाड़ी IPL खेलकर अनफिट या किसी तरह की इंजरी का शिकार हो जाएं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 20:56 IST