अपडेटेड 29 April 2025 at 08:15 IST
35 गेंद 100 रन… IPL में बिहार के लाल का कमाल देख सियासी जगत हैरान! तेजस्वी से लेकर हिमंता तक, सब बने वैभव सूर्यवंशी के फैन
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में धमाल मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के इस लड़के ने महज 35 गेंदों पर सेंचुरी मारकर इतिहास रच दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के लड़के ने IPL 2025 में धमाल मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के इस लड़के ने महज 35 गेंदों पर सेंचुरी मारकर इतिहास रच दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी की जिन्होंने अपनी धुआंधार पारी से गुजरात टाइटंस की टीम को रुला दिया। अब सियासी जगत में भी वैभव की वाहवाही हो रही है।
बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा के ओवर में ये कारनामा कर दिखाया। 14 साल के वैभव ने 37 साल के ईशांत के एक ओवर में 28 रन बनाकर बता दिया कि वो छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं।
वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी देख क्या बोले राजनेता
राजद नेता तेजस्वी यादव भी वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी देख खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने तुरंत एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “गर्व है अपने बिहारी बॉय वैभव सूर्यवंशी पर…14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बन गया है। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो”।
राष्ट्रीय जनता दल ने युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए लिखा- “एक बिहारी सौ पर भारी! गर्व है हमें वैभव सूर्यवंशी पर! 14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बन गया!”
Advertisement
जनता दल यूनाइटेड ने ट्वीट कर लिखा कि “IPL में केवल 38 गेंदों में शतक लगाकर 'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। उनकी इस शानदार पारी ने पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। इस शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं”।
बिहार के लाल का कमाल!
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वैभव के 100 रन मारने का एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ वो लिखते हैं- ‘शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव’।
Advertisement
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी वैभव की शानदार पारी का वीडियो शेयर कर पूछा- ‘आप 14 साल की उम्र में क्या कर रहे थे। अविश्वसनीय दस्तक!’
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी वैभव सूर्यवंशी का करिश्मा देख हैरान रह गए हैं। उन्होंने लिखा- ‘बिहार के लाल का कमाल!’ चिराग ने वैभव को इस रिकॉर्ड के लिए बधाई भी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखा कि ‘बिहार को वैभव पर गर्व है’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 08:15 IST