अपडेटेड 3 June 2025 at 08:13 IST

IPL 2025 Final PBKS vs RCB: पंजाब-आरसीबी के बीच फाइनल की फाइट, TV से हैं दूर तो जानिए कहां और कैसे देखें LIVE मैच

ऐसे में ये तो साफ है कि मैच में जबरदस्‍त टक्कर देखने को मिलेगा। तो अगर आप टीवी सेट से दूर हैं तो आपको बता दें कि आप मैच की लाइव स्‍ट्रिंमिंग कहां देख सकेंगे।

Follow : Google News Icon  
IPL 2025 Final PBKS vs RCB
पंजाब-आरसीबी के बीच फाइनल की फाइट, TV से हैं दूर तो जानिए कहां और कैसे देखें LIVE मैच | Image: X- @IPL

IPL 2025 Final PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का आज फाइनल मैच है। 3 जून मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। इस बार खिताब के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी तो वहीं आईपीएल को एक नया सरताज मिलेगा। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी जिन्होंने हाल ही में टेस्ट प्रारूप से संन्यास का एलान किया था। वहीं पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा है कि वो आज के मुकाबले के लिए अपना सबकुछ लगा देंगे।

ऐसे में ये तो साफ है कि मैच में जबरदस्‍त टक्कर देखने को मिलेगा। तो अगर आप टीवी सेट से दूर हैं तो आपको बता दें कि आप मैच की लाइव स्‍ट्रिंमिंग कहां देख सकेंगे। जी हां आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 के फाइनल मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप  पर देखा जा सकता है। इसके अलावा आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा।

कब शुरू होगा मैच

आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा। मालूम हो कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पहले कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर खेला जाना था, लेकिन मौसम की चिंताओं को देखते हुए इसे अहमदाबाद शिफ्ट किया गया था।

Advertisement

दोनों टीमों का है पलड़ा भारी

IPL के इस सीजन में पंजाब और बेंगलुरु टीम की फाइट हमेशा जोरदार रही है। दोनों टीमों को हेड टू हेड पलड़ा भारी है। आईपीएल के 18 सालों में दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले हुए हैं, जिनमें जीत-हार का अनुपात 50-50 है। यानी दोनों ने 18-18 मैच जीते हैं। इन मैचों में आरसीबी का औसत स्कोर 160.17 रहा है, जबकि पंजाब किंग्स का औसत स्कोर 158 रहा है। विकेटों के मामले में भी दोनों लगभग बराबरी पर हैं। आरसीबी का औसत 5.83 विकेट प्रति मैच है, जबकि पंजाब का 5.89 विकेट।

Advertisement

इस सीजन में भी हुआ है वार पलटवार

इस सीजन में दोनों का सामना पहली बार 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जहां बारिश के कारण 14 ओवर का मैच खेला गया और पंजाब ने पांच विकेट से जीत हासिल की। इसके दो दिन बाद 20 अप्रैल को आरसीबी ने पलटवार किया और पंजाब को सात विकेट से हराया। दोनों टीमों को एक और मौका प्लेऑफ में मिला, जहां आरसीबी ने पंजाब को आठ विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई। यानी इस सीजन में हेड-टू-हेड में आरसीबी ने पंजाब को दो बार हराया है।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन, वैशाक विजयकुमार। 

इसे भी पढ़ें- मुंह मत लगना मेरे... शशांक पर आगबबूला हुए श्रेयस, सरेआम उतारी इज्जत!

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 08:13 IST