Published 17:23 IST, November 26th 2024
मजा तो जब है... IPL Mega Auction में अनसोल्ड रहने के बाद सरफराज खान का पहला रिएक्शन, क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे भारतीय मिडिल ऑर्डर सरफराज खान ने IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर पहली प्रतिक्रिया दी है।
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) समापन हो गया है। इस बार काफी हैरान करने वाले फैसले देखने को मिले हैं। डेविड वॉर्नर (David Warner) से लेकर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) तक कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला और वो मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में अनसोल्ड रहे।
सऊदी अरब (Saudi Arabia )के जेद्दा (Jeddah) में हुए दो दिवसीय IPL मेगा ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों में फ्रेंचाइजियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, उसमें भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी शामिल हैं। हैरानी की बात है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) का हिस्सा रहे हैं। इतना ही नहीं कई टेस्ट मैचों में उन्होंने विस्फोटक पारियां भी खेली हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद सरफराज (Sarfaraz) का पहला रिएक्शन आया है।
अनसोल्ड रहने पर क्या बोले सरफराज?
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मौजूद हैं। टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है। पर्थ में हुए पहले मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है और अब टीम इंडिया का फोकस एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट पर है। इस बीच सरफराज ने IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर पहली प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज (Sarfaraz) ने इंस्टा स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने खुद के न बिकने पर मलाल तो जताया है, लेकिन खुशी भी जाहिर की है। खुशी अपने भाई मुशीर खान के IPL मेगा ऑक्शन में खरीदे जाने की। दरअसल सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए में उनके बेस प्राइज में खरीदा है। इसको लेकर सरफराज (Sarfaraz) ने एक शानदार शेर लिखा है। सरफराज (Sarfaraz) ने लिखा-
मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है, ये आंखें मेरे रोने से लाल थोड़ी है, मजा तो जब है हम हार कर भी हस्ते रहें, हमेशा जीत ही जाना कमाल थोड़ी है।
बाएं हाथ के अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) ने पिछले कुछ समय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। चाहे वो अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात हो या रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट। मुशीर (Musheer) की बल्लेबाजी का हर कोई कायल है, इसलिए पंजाब ने उन पर दांव लगाया है और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। मुशीर का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते वो कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं, लेकिन वो अगले साल IPL तक एकदम फिट हो जाएंगे।
वहीं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। सरफराज (Sarfaraz) ने अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपए रखा था। बता दें कि सरफराज (Sarfaraz) 2023 तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते थे, लेकिन 2024 में दिल्ली ने भी उनसे राहें अलग कर लीं।
ये भी पढ़ें- तू आती है सीने में, जब-जब सांसें...Delhi Capitals से हुई विदाई तो भावुक हुए Pant, रुला देगा ये पोस्ट
Updated 17:23 IST, November 26th 2024