अपडेटेड 21 April 2024 at 15:37 IST
IPL 2024: SRH की बैटिंग ने उड़ाए सचिन तेंदुलकर के होश! मास्टर ब्लास्टर बोले- ऐसा क्या है कि…
SRH ने मौजूदा IPL 2024 सीजन में बल्लेबाजी में ऐसा धमाका किया है कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं। दिल्ली में भी SRH के बल्लेबाजों का तूफान आया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में जिस टीम की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा घातक नजर आई है तो वो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) है। SRH के बल्लेबाज हर मैच में तूफान मचा रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी कुछ यही नजारा देखने को मिला, जहां ट्रैविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ऐसा कोहराम मचाया कि एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ डाले।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड पर ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की कि भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के होश उड़ा दिए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) पर SRH ने एक बार फिर IPL में 250 से पार का स्कोर बनाया, जिसने सचिन (Sachin) को हैरान कर दिया।
SRH की बैटिंग पर क्या बोले सचिन तेंदुलकर?
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ SRH की धुआंधार ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के होश उड़ा डाले। ट्रैविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और फिर अंत में शाहबाज अहमद ने विस्फोटक फिनिशिंग पारी खेली। हेड, अभिषेक और शाहबाज की तूफानी पारियों के दम पर SRH ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन का रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाया। SRH की बैटिंग यूनिट के इस प्रदर्शन को देख सचिन खुद को रोक नहीं पाए और हैदराबाद की जमकर तारीफ कर डाली।
Advertisement
सचिन ने इस पोस्ट में लिखा-
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ऐसा क्या है कि उसने अकेले इस सीजन में तीन बार 260 का आंकड़ा पार किया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स पूरी तरह से मात खा गई। बेशक SRH ने ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की शानदार शुरुआत और शाहबाज के शानदार फिनिशिंग टच की बदौलत बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच के सैकेंड हाफ की बात करें तो इसमें दिल्ली कैपिटल्स की तुलना में सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत बेहतर गेंदबाजी की, जिसमें उनकी वैरायटी बहुत प्रभावी साबित हुईं। वेल प्लेयड, SRH।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की दमदार पारी की बदौलत SRH ने शनिवार को दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले में रिकॉर्ड 125 रन बनाए। IPL इतिहास में पहले 6 ओवर्स में बना ये अब तक हाइएस्ट स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था, जिसने 105 रन बनाए थे। SRH का अगला टारगेट 300 रन पर है। अब देखना ये है कि क्या SRH इस लक्ष्य को पूरा कर पाती है या नहीं।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 15:37 IST