अपडेटेड 20 May 2025 at 10:11 IST
बाल पकड़ के मारूंगा... दिग्वेश राठी को अभिषेक ने दी धमकी, लड़ाई की ये थी असली, राजीव शुक्ला ने कराई सुलह- VIDEO
Digvesh Rathi- Abhishek Sharma Fight: दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच हुई गर्मागर्मी का एक नया वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में देख सकते हैं कि आउट होने के बाद अभिषेक ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे हैं और इसके बाद पीछे मुड़कर दिग्वेश को सरेआम धमकी देते दिखे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Digvesh Rathi- Abhishek Sharma Fight: आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में जमकर बवाल हुआ। LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी ने हमेशा की तरह इस बार भी विकेट लेने के बाद बल्लेबाज का 'चालान' काटने वाला जश्न मनाया, लेकिन इस बार उन्हें अभिषेक शर्मा ने करारा जवाब दिया। इकाना स्टेडियम में दोनों के बीच काफी गहमागहमी हुई और एक समय तो ऐसा लगा कि मैदान पर हाथापाई हो जाएगी।
सोशल मीडिया पर दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा की लड़ाई का वीडियो आग की तरह फैल रहा है। फैंस ये भी जानने को बेताब हैं कि आखिर बीच मैदान ऐसा क्या हुआ कि दोनों खिलाड़ी इतने गुस्से में आ गए कि हाथापाई की नौबत आ गई।
अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी को दी धमकी?
दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच हुई गर्मागर्मी का एक नया वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में देख सकते हैं कि आउट होने के बाद अभिषेक ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे हैं और इसके बाद पीछे मुड़कर दिग्वेश को सरेआम धमकी देते दिखे। दरअसल, विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी ने अपने स्टाइल में नोटबुक वाला जश्न मनाया। उन्होंने हाथ हिलाकर अभिषेक को ड्रेसिंग रूम जाने का इशारा भी किया। बस यही बात SRH के बल्लेबाज को खटक गई। वो गुस्से में गेंदबाज की तरफ बढ़े और इशारा करते हुए कहा कि 'तेरी चोटी (बाल) पकड़कर मारूंगा।
इसके बाद दिग्वेश राठी भी नहीं रुके और दौड़कर अभिषेक शर्मा के पास पहुंचे। उन्होंने पहले समझाने की कोशिश की कि उन्होंने सिर्फ जश्न मनाया है, लेकिन अभिषेक शर्मा काफी गुस्से में थे। फिर दिग्वेश ने भी आंख दिखाई और दोनों में बहस होने लगी। मामले को गर्म होते देख अंपायर और LSG के कप्तान ऋषभ पंत बीच में आए और दोनों को शांत किया।
Advertisement
राजीव शुक्ला ने कराई सुलह
मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने समझदारी दिखाई और मैदान पर आकर दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा से बातचीत की। दोनों की बातें सुनने के बाद राजीव शुक्ला ने मामले को ठंडा किया और दिग्वेश-अभिषेक की सुलह कराई। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमें एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने अभिषेक शर्मा से थोड़ी बातचीत की। फिर दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते दिखे और इस तरह से विवाद खत्म हुआ।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स
सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मुकाबला जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका दिया। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में अभिषेक शर्मा की शानदार बैटिंग के दम पर SRH ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 10:11 IST