अपडेटेड 20 May 2025 at 08:44 IST
UAE vs BAN: इधर IPL खेलने पहुंचे मुस्तफिजुर उधर बांग्लादेश के साथ हो गया कांड! यूएई ने जबड़े से जीत छीन रचा इतिहास
UAE vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच को यूएई ने 2 विकेट से जीतकर बड़ा उलटफेर कर दिया। UAE ने अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में पहली बार बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

UAE vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच को यूएई ने 2 विकेट से जीतकर बड़ा उलटफेर कर दिया। UAE ने अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में पहली बार बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया। सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऐसा लगा कि एक बार फिर यूएई को हार का सामना करना पड़ेगा लेकिन मेजबान ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीनकर इतिहास रच दिया। दिलचस्प बात ये है कि पिछले मैच में बांग्लादेश को जीत दिलाने वाले स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस मुकाबले में उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उन्हें आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ में साइन किया है।
यूएई की इस ऐतिहासिक जीत में उनके कप्तान मुहम्मद वसीम ने सबसे अहम रोल निभाया। दाएं हाथ के ओपनर ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 42 गेंदों पर 195.24 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 82 रन बनाए। इस दौरान वसीम ने 9 चौके और 5 छक्के जड़े। जब वो आउट हुए तो यूएई की टीम संकट में आ गई। ऐसा लगा कि बांग्लादेश के खिलाफ जीतने का उनका सपना अधूरा रह जाएगा लेकिन आखिरी 12 गेंदों पर वो हुआ, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
यूएई ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास
मुहम्मद वसीम के आउट होने के बाद यूएई की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। कप्तान जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 148 पर 3 था। उसके बाद विकेट की लाइन लग गई और यूएई ने 177 रन पर 7 विकेट खो दिए। आखिरी 3 ओवरों में 35 रनों की दरकार थी। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक और विकेट गिरा और यूएई के लिए टारगेट और मुश्किल हो गया। इस ओवर में सिर्फ 6 रन बने। अब 12 गेंदों पर 29 रनों की जरूरत थी।
आखिरी 12 गेंदों में बदला मैच
यूएई ने आखिरी 12 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी कर बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली। 19वें ओवर में 17 रन बने। इसके बाद अंतिम ओवर में 12 रनों की जरूरत थी। बांग्लादेशी टीम पर दबाव साफ तौर से जाहिर हो रहा था। तंजीम हसन साकिब की तीसरी गेंद पर ध्रुव पराशर ने शानदार छक्का जड़ा, लेकिन अगली बॉल पर वो आउट हो गए। यूएई टीम की सांसें थोड़ी देर के लिए रुकी लेकिन तंजीम ने 5वीं गेंद पर नो बॉल डालकर उन्हें राहत की सांस दिलाई। इसके बाद हैदर अली ने दो रन भागकर यूएई को शानदार जीत दिलाई।
Advertisement
पहली बार किया 200 रनों का पीछा
यूएई क्रिकेट टीम के लिए ये मुकाबला कई मायनों में अहम रहा। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार बांग्लादेश को पटखनी दी और इसके अलावा इस फॉर्मेट में पहली बार 200 से अधिक रनों का पीछा भी किया। 82 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कप्तान मुहम्मद वसीम को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।
इसे भी पढ़ें: दिग्वेश राठी ने काटा 'चालान' तो आगबबूला हुए अभिषेक शर्मा, जमकर बवाल, LIVE मैच में हाथापाई की नौबत! VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 08:44 IST