अपडेटेड 24 May 2025 at 06:59 IST
SRH से हार के बाद टॉप-2 में कैसे पहुंच सकती है RCB? प्लेऑफ से पहले फंसा पेंच, समझें पूरा समीकरण
RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास टॉप-2 में जगह बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें तगड़ा झटका दिया। इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 231 रन बना दिए और इसके जवाब में RCB की टीम 189 रनों पर ढेर हो गई।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB vs SRH: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को तगड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हरा दिया। इस हार के बाद RCB के लिए टॉप-2 में पहुंचना मुश्किल हो गया है। अब किस्मत उनके हाथ में नहीं है, क्योंकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतकर भी वो टॉप-2 की रेस से बाहर हो सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास टॉप-2 में जगह बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें तगड़ा झटका दिया। इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 231 रन बना दिए और इसके जवाब में RCB की टीम 189 रनों पर ढेर हो गई। इस हार के बाद उनके नेट रनरेट में भी गिरावट आई है और वो पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
अब टॉप-2 में कैसे पहुंचेगी RCB?
आरसीबी की किस्मत अब उनके हाथ में नहीं है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं। 8 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच रद्द हुआ था। 17 अंकों के साथ वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई तो कर गई है, लेकिन टॉप-2 की रेस में पीछे है। अब RCB की किस्मत का फैसला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के हाथ में है। दोनों टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर RCB से आगे है।
RCB को अगर टॉप-2 में जगह बनानी है तो उन्हें ये दुआ करनी होगी कि पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस में से कोई एक अपना आखिरी मुकाबला हार जाए। टॉप-2 की रेस में पंजाब किंग्स फिलहाल सबसे आगे दिख रही है। श्रेयस अय्यर की टीम को अभी दो मुकाबले खेलने हैं। अगर वो दोनों मैच जीत जाएगी तो 21 अंकों तक पहुंच सकती है। वहीं, गुजरात टाइटंस आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 20 पॉइंट तक पहुंचना चाहेगी। अगर पंजाब और गुजरात 19 अंक से आगे निकल जाती है तो RCB का टॉप-2 में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।
Advertisement
आखिरी लीग मैच में LSG से भिड़ेगी RCB
सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद अब आरसीबी की नजर आखिरी लीग मैच पर होगी। 27 मई को इकाना स्टेडियम में उनका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। प्लेऑफ से पहले RCB जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
इसे भी पढ़ें: IPL 2025 में सुपर फ्लॉप होने वाले ऋषभ पंत को निकाल देगी लखनऊ सुपर जायंट्स? 27 करोड़ी खिलाड़ी ने गुस्से में दिया ये जवाब
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 06:59 IST