अपडेटेड 20 May 2025 at 19:23 IST
IPL 2025 Final Venue: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कहां होगा? BCCI ने तय किया वेन्यू
IPL 2025 Final Venue: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू तय हो गया है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल के अलावा दो प्लेऑफ मैच के वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें पहला प्लेऑफ न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) और दूसरा अहमदाबाद में होगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025 Final Venue: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू तय हो गया है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल के अलावा दो प्लेऑफ मैच के वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें पहला प्लेऑफ न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) और दूसरा अहमदाबाद में होगा।
बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर न्यू चंडीगढ़ में आयोजित होंगे, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।
बता दें कि जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए रोका गया था, तब तक प्लेऑफ के वेन्यू तय नहीं हुए थे। अब बीसीसीआई ने इन अहम मुकाबलों के आयोजन स्थलों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
पहले कौन से वेन्यू थे तय?
Advertisement
मार्च में जब आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हुआ था, तब प्लेऑफ के लिए अलग-अलग वेन्यू चुने गए थे। उस समय , हैदराबाद को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करनी थी, जबकि कोलकाता में क्वालिफायर 2 और फाइनल खेला जाना था।
यह परंपरा का हिस्सा था जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन टीम को उद्घाटन और फाइनल मुकाबले की मेजबानी दी जाती है। इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन होने के चलते यह मौका मिला था। हालांकि वेन्यू बदलने का कारण पाकिस्तान सीमा के पास ग्राउंड होना नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक और अहम वजह है।
Advertisement
मौसम बना मुख्य कारण
बीसीसीआई के अनुसार, प्लेऑफ वेन्यू तय करते समय मौसम को सबसे अधिक प्राथमिकता दी गई। अहमदाबाद और न्यू चंडीगढ़ में इस समय बारिश की संभावना काफी कम है। आईपीएल के दोबारा शुरू होने के बाद कुछ मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं और प्लेऑफ जैसे निर्णायक मुकाबलों पर मौसम का असर पड़ना किसी भी लिहाज से सही नहीं होता। अब जब वेन्यू तय हो चुके हैं, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को अपने अगले पड़ाव की तैयारी करने में आसानी होगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 19:22 IST