अपडेटेड 20 May 2025 at 11:46 IST

दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा पर BCCI का बड़ा फैसला, लड़ाई करने की मिली बड़ी सजा, एक सस्पेंड दूसरे पर ठोका जुर्माना

Digvesh Rathi Suspended: आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना और उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसका मतलब है कि दिग्वेश 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलएसजी के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Follow : Google News Icon  
digvesh rathi suspended for one match abhishek sharma fined for heated exchange during lsg vs srh match
digvesh rathi suspended for one match abhishek sharma fined for heated exchange during lsg vs srh match | Image: BCCI

Digvesh Rathi Suspended: लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर दिग्वेश राठी पर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच जमकर गहमागहमी हुई थी। इसके बाद BCCI ने अभिषेक पर जुर्माना लगाया लेकिन दिग्वेश राठी को एक मैच के लिए बैन करने का फैसला किया है।

आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना और उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसका मतलब है कि दिग्वेश 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलएसजी के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

दिग्वेश राठी को मिली बड़ी सजा

बता दें कि आईपीएल 2025 में  दिग्वेश राठी लगातार एक ही गलती कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें विकेट लेने के बाद 'नोटबुक वाला जश्न' मनाने के चलते दो मैचों में बीसीसीआई ने जुर्माना ठोका था। SRH के खिलाफ मैच में उनका 'चालान' काटने वाला जश्न लड़ाई का कारण बन गया। अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद उन्होंने इसी स्टाइल में सेलिब्रेट किया और बल्लेबाज को इशारा कर ड्रेसिंग रूम जाने को कहा। उनकी इस हरकत से अभिषेक का पारा हाई हो गया और फिर दोनों में बीच मैदान जमकर बहस हुई। एक पल के लिए तो लगा कि दोनों एक दूसरे की तरफ हाथापाई करने बढ़ रहे हैं, लेकिन अंपायर और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने दोनों को अलग कर मामले को ठंडा किया। मैच के बाद एक और तस्वीर वायरल हुई जिसमें अभिषेक और दिग्वेश हाथ मिलाते दिखे और विवाद को खत्म किया।

अभिषेक शर्मा पर जुर्माना

दिग्वेश राठी के साथ-साथ बीसीसीआई ने अभिषेक शर्मा को भी सजा दी है। हालांकि, इस लड़ाई के बाद अभिषेक हल्के में छूट गए हैं क्योंकि उनपर सिर्फ जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 59 रनों की शानदार पारी खेलने वाले स्टार बल्लेबाज को दिग्वेश से भिड़ने के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है और साथ ही उन्हें आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एक डिमेरिट पॉइंट मिला है।

Advertisement

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई LSG

सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मुकाबला जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका दिया। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में अभिषेक शर्मा की शानदार बैटिंग के दम पर SRH ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

इसे भी पढ़ें: बाल पकड़ के मारूंगा... दिग्वेश राठी को अभिषेक ने दी धमकी, लड़ाई की ये थी असली, राजीव शुक्ला ने कराई सुलह- VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 11:46 IST